Helicopter:पायलट की सूझबूझ से टला खतरा, तकनीकी खराबी के चलते बिजनौर में हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिग
helicopter: तकनीकी खराबी के चलते एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर को बिजनौर में
इमरजेंसी लैंडिग करनी पड़ी। पायलट की सूझबूझ से बड़ा खतरा होने से टल गया वही हेलीकॉप्टर(helicopter) में
मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। ये हेलीकॉप्टर देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था।
निजी कंपनी पवन हंस का हेलीकॉप्टर ब्यूरो ऑफ सिविल डिफेंस के निदेशक अरूण कुमार सिंह सोमवार को
देहरादून से हल्द्वानी जा रहा था। इस दौरान सुबह साढ़े ग्यारह बजे जिले के
अफजलगढ थाना क्षेत्र में पहुंचने ही हेलीकॉप्टर रेड सिग्नल दिखाने लगा।
इसके बाद पायलट राजकुमार यादव और को पायलट रत्नेश सिंह ने सूझबूझ से काम लेते हुए
हैलीकॉप्टर (helicopter) को मीरापुर चौराहे के समीप गांव मीरापुर मोदीवाला में इमरजेंसी लैंडिंग कराई।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने हेलीकॉप्टर लैंडिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे
पायलट कैप्टन राजकुमार यादव उड़ा रहे थे। इस दौरान हेलीकॉप्टर में को पायलट रत्नेश सिंह समेत
ब्यूरो ऑफ सिविल डायरेक्टर अरूण कुमार सिंह मौदूद थे। सभी लोग सुरक्षित हैं।
मौके पर हलका दरोगा अनोखेलाल गंगवारपुलिस बल के साथ मौजूद हैं।
वहीं पायलट कैंप्टन राज कुमार यादव ने बताया कि देहरादून से इंजीनियरों को बुलाया गया है।
हेलीकॉप्टर की मरम्मत के बाद ही ये यहां से टेक ऑफ कर पाएगा।
वहीं सूचना मिलने पर आस-पास के गांव वाले हेलीकॉप्टर देखने के दौड़ पड़े।
