Solar pump:पोर्टल खुल गया,सोलर पंप पर सरकार दे रही है 75% सब्सिडी, इस कंपनी का पंप लगाने पर होगा फ्री बीमा
Solar pump: हरियाणा में ट्यूबवेलों से खेतों की सिंचाई ज्यादातर की जाती है
बिजली के कनेक्शन हरियाणा में मिलने बहुत मुश्किल हो गए हैं उसी को देखते हुए
हरियाणा सरकार ने किसानों की सुविधाओं के लिए सोलर पंप ट्यूबवेल के लिए सब्सिडी पर जारी किए हैं।
समय-समय पर सरकार अपनी पोर्टल पर किसानों को सोलर पंप के लिए फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान करती है।
उसी के चलते आज दिनांक 23/11/2023 को हरियाणा सरकार ने
एक बार फिर से solar pump फॉर्म के पोर्टल को ओपन किया है
आज किसान इस पर ऑनलाइन सोलर पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं
हम आपको बता दें कि पुणे की एक कंपनी है जिसका नाम है
एक जैन जो कि solar pump और सोलर पैनल खुद तैयार करती है।
कंपनी के एरिया मैनेजर रोहित ने बताया की हमारी कंपनी में
आईटी खड़कपुर से इंजीनियर खुद पंप सोलर पैनल तैयार करते हैं।
हमारे पंप की है खासियत है कि और जितनी भी कंपनियां है वह सारे के सारे जितना भी
सोलर पैनल में पंप का पार्ट्स होते हैं उन्हें हमारे से ही खरीदनी है और हमारे खुद की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है
इसमें हम घर बैठे मोबाइल सुविधा से भी solar pump को चलाने की सुविधा देते हैं
यह भी पढ़ें :Solar pump:आधे से कम कीमत पर किसान लगवाएं सोलर पंप, फसलों की सिंचाई के साथ-साथ कमाई का भी मौका
वह घर बैठे ही छोटी-मोटी टेक्निकल दिक्कत को ठीक कर देते हैं।
उन्होंने पत्रकारों से रूबरू होते बताया कि दूसरी कंपनियों के solar pump या सोलर
पैनल खराब होने के बाद उनका इंतजार करना पड़ता है लेकिन हमारी कंपनी हाथों-हाथ
रिप्लेसमेंट में पंप या सोलर पैनल दे देती है जिससे कि किस को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पंप व पैनल का होता है फ्री बीमा
रोहित ने बताया कि हमारी कंपनी के पंप में solar pump पर कंपनी पंप पर
5 साल का वह सोलर पैनल पर 25 साल का फ्री बीमा करती है
जिसमें अगर आपके पंप में किसी प्रकार की दिक्कत टूट या सोलर पैनल में
टूट या चोरी होने पर कंपनी द्वारा आपको नया सोलर पैनल व पंप दिया जाता है।