medical student: घाट पर नहाने गए गंगा में बह गया मेडिकल छात्र, SDRF की टीम तलाशी अभियान किया शुरू
हरियाणा के झज्जर जिले की 19 वर्षीय मेडिकल छात्रा(medical student) ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला इलाके में गंगा की तेज धाराओं में बह गई.
SDRF की एक गोताखोर टीम तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन बारिश और उफनती नदी के तड़के पानी के कारण रुकना पड़ा।
- Advertisement -
- Advertisement -
पीड़िता गुलशन रोहिला पांच दोस्तों के साथ कैंपिंग के लिए ऋषिकेश आई थी।
ये सभी छह लक्ष्मण झूला स्थित नाव घाट पर नहाने गए थे। “उसके दोस्तों ने पुलिस को बताया कि
गुलशन नदी में नहा रहा था तभी गहरे सिरे में उतरकर बह गया।
उसके दोस्तों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन नदी का प्रवाह बहुत तेज साबित हुआ।”