गंगा में अस्थि विसर्जन के दौरान नाव पलटी,छह लोगों के डूबने से हड़कंप
Boat reversal: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ब्रजघाट के पास शुक्रवार को गंगा नदी की तेज धारा में एक नाव पलटने से हड़कंप मच गया।
हरियाणा के झज्जर जिले से आए छह श्रद्धालु अपने परिजन की अस्थियां विसर्जन करने के लिए नाव में सवार थे। गनीमत रही कि समय रहते नाविकों और गोताखोरों ने सभी को सुरक्षित बचा लिया।
हरियाणा के झज्जर जिले के थाना जांडली निवासी आजाद सिंह, सुनील, रमेश, रविंदर और जयदीप अपने दिवंगत परिजन की अस्थियां लेकर ब्रजघाट पहुंचे थे। स्थानीय नाविक विनोद की नाव में सवार होकर वे गंगा के बीचोंबीच अस्थि विसर्जन के लिए गए थे।
इसी दौरान तेज लहरों के कारण नाव असंतुलित होकर एक पुल के पिलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाव में पानी भर गया और वह पलट गई।
श्रद्धालुओं में मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। शोर सुनकर आसपास मौजूद अन्य नाविक और गोताखोर मोटरबोट लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे।
काफी मशक्कत के बाद पांच श्रद्धालुओं और नाव चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सभी को बिना किसी चोट के सकुशल किनारे लाया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों गंगा का जलस्तर सामान्य से काफी अधिक है और तेज बहाव के कारण प्रशासन ने नाव संचालन पर रोक लगा रखी है।
इसके बावजूद कुछ नाविक यात्रियों को बीच धारा में ले जा रहे हैं। हादसे के दौरान श्रद्धालु और नाविक बिना लाइफ जैकेट के थे, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में सहयोग किया। चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि नाव के पिलर से टकराने के कारण यह हादसा हुआ।
सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई। पलटी हुई नाव को निकालने का प्रयास जारी है।