Gift:आदर्श दानपात्र सेवा समिति ने जरूरतमंदों को कम्बल और जैकेट का तोहफा दिया
Gift: आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश एवं जन सहयोग से नेवरगांव कला तह. परसवाड़ा में घीसर्री नदी के तट के समीप झुग्गी झोपड़ी में रह रहे झाड़ू बनाने वाले परिवारों को ठंड से बचने के लिए मासूम बच्चों एवं परिवारों को कम्बल एवं जैकेट का वितरण किया गया
ताकि वह इस ठंडी में सुकून की नींद ले सके, अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके, और जो वह मेहनत कर रहे हैं उन पैसों से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सके।
हितग्राही सुरेखा जी ने समिति और जनसहयोग का आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में ग्रामीण जन एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे। हम आप सभी से अपील करते हैं कि आप भी हमारी इस छोटे सी मुहिम में सहयोग प्रदान करें ताकि हम सब मिलकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर सके।
आदर्श दानपात्र सेवा समिति बालाघाट मध्य प्रदेश के सभी सदस्यों एवं दानदाताओं श्रीमती दुर्गा भालाधरे, मनीषा गोंडाने, इंदिरा डोंगरे, उषा संभलकर, प्रियंका जैन, संजू ठाकरे जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।
