Earthquake in Delhi:दिल्ली-NCR में कांपी धरती, गुरुग्राम-फरीदाबाद तक महसूस हुए भूकंप के झटके
Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से
भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके राजधानी दिल्ली सहित आसपास के शहरों फरीदाबाद,
गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा में लगे हैं। रिक्टल स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही।
आईटीओ के समीप Earthquake के झटके की खबर के बाद बिल्डिंग से बाहर निकल खड़े लोग
जानकारी के अनुसार, Earthquake के झटके शाम चार बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए।
भूकंप का केंद्र (Earthquake Epicenter) हरियाणा का फरीदाबाद जिला रहा है।
यह भी पढ़ें :Earthquake: इस महिला ने भूकंप से पहले ही कर ली थी ये तैयारी, जान बची तो लोग बोले-चमत्कार
इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में Earthquake इसी महीने 3 अक्टूबर को भी आया था।
3 अक्टूबर को लगे थे जोरदार झटके
दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में 3 अक्टूबर को भी भूकंप आया था।
उस दौरान लोगों ने Earthquake के जोरदार झटके महसूस किए थे। लोग अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए थे।
दोपहर को 02:51 बजे भूकंप के झटके लगे थे। उस दौरान भूकंप की
तीव्रता 6.2 रही थी। दोपहर में आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
नेपाल था भूकंप का केंद्र
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक घंटे के भीतर देश में तीन बार
भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के पश्चिमी हिस्सों में 6.3 और 5.3 तीव्रता का
तेज भूकंप आया। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।
भूकंप से सुरक्षा कैसे करें
भूकंप के आने पर जैसे ही हलका सा कंपन महसूस करें घर, दफ्तर या बंद बिल्डिंग से बाहर
रोड पर या खुले क्षेत्र में खड़े हो जाएं। लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें।
घर मे गैस सिलेंडर और बिजली का मेन स्विच निकाल दें।
ना तो वाहन चलाएं, न ही वाहनों मे यात्रा करें।
कहीं भी सुरक्षित और ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाएं।
किसी भी गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र, और कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना हों।