तेज रफ्तार बोलेरो ने ली तीन जानें,इस सड़क हादसे से कोहराम
झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के हजारीबाग में एक बोलेरो ने तीन लोगों को रौंद दिया। घटना में तीनों की मौत हो गई।
घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन दो की पहले ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला दारू थाना क्षेत्र के मेढ़कुरी झुमरा मार्ग का है। यहां के सेवाने नदी के पास गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ।
हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक को अस्पताल ले गए और वहीं मौत हो गई। तीनों की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, तीनों मृतक घटना से पहले जानवर बेचने गए थे। इस दौरान वो सभी मावेशी बेचकर घर की तरफ लौट रहे थे।
इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही बोलेरो ने तीनों को एक साथ रौंद दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।
लातेहार में भी हादसा
हजारीबाग के साथ ही लातेहार में भी दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के चंदवा में एक सड़क हादसे में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं।
यहां ट्रेलर ने टेंपो को जोरदार टक्कर मारी थी, जिसके बाद दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे।