Birthday: वरिष्ठ समाज सेवी का पुर्व साल की तरह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिवस
Birthday: अमर शहीद मंगल पांडेय के साथ वरिष्ठ समाज सेवी सुनील पाण्डेय का जन्मदिवस हमेशा की तरह,प्रदेश के कई जिलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
सूत्रों के अनुसार छात्र जीवन में अमर शहीद मंगल पाण्डेय जी की जीवनी पढ़कर,उनसे प्रेरित होकर
अपने आपको सामाजिक हित के कार्यो के लिये पूरा जीवन समर्पित कर दिया,छात्र जीवन के दौरान भी वो अपने चिरपरिचित अंदाज में ही रहते थे
और अपने साथियो के बीच काफी लोकप्रिय रहने के कारण राजनीति में आ गए थे लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र हित के लिए
छात्र राजनीत किया जिसके लिए चुनाव भी लड़े पर कुछ वोटो से हार गए थे पाण्डेय जी के जन्मदिवस पर आज कपूरथला चौराहे पर लोगो ने पेड़ लगाए,
रक्तदान किया,मन्दिरो में जाकर पूजा अर्चना की जिसमे प्रमुख रूप से कपूरथला व्यापार मंडल के संरक्षक श्री मुन्ना पाण्डेय,समाज सेविका नीलम योगनी जी ने फुल माला पहनाकर स्वागत किया
एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , हयाद सिंह बिस्ट जी ने पेड़ो की उपयोगिता के बारे मे विस्तार से जानकारी दी,रतन भाटिया,सिद्धार्थ नगर से अधिवक्ता अरुण तिवारी,
कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए
कुशीनगर के अखिलेश मिश्रा जी ने कहा कि सभी लोगो को अपने विशेष दिन पर कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए बस्ती से अभिषेक मिश्रा,
संतकबीरनगर से अरविंद तिवारी,गोरखपुर से आलोक पाण्डेय, सुल्तानपुर से विनोद कुमार,गोंडा से समर्पण सेवा संस्थान से एम एच खान,
हरदोई से अनिल सिंह,उन्नाव से पंकज कुमार,आजमगढ़ से दीपक बारी,गाजीपुर से सरवर खान,बाराबंकी से जन सेवा समित से अमित यादव,
रामपुर से मोहम्मद शकील अहमद मेरठ से आदित्य राना,कनौज से अजय अग्निहोत्री,वाराणसी से प्रमोद पाल,प्रयागराज से रोहित दुबे कौशाम्बी से हरिकिशन
महराजगंज से प्रेम प्रकाश बरेली से स्वतंत्र वर्मा,सुशील तलवार,
सोनभद्र से दीपक कलानिधि के प्रबंध निदेशक मनिंदर सिंह,रामवीर,जे पी मेमोरियल सेवा समित से विपिन यादव,आदि लोग शामिल रहे