road accident: बिजली खंभे से टकराई स्कॉर्पियो, तीन लोग जिंदा जले, बुरी तरह से जले दो लोग की पहचान मुश्किल
Road Accident: बिहार में सीवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव में हुए
भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो में आग लग गई। इस दौरान स्कॉर्पियो में आग लगने से उसमें बैठे 3 लोग जिंदा जल गये।
हादसे में 2 लोगों की गाड़ी के अंदर ही जलकर मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा उसवक्त हुआ जब तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एक पोल से टकरा गई।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास तेज रफ्तार अनियंत्रित
स्कॉर्पियो ने एक बिजली पोल में टक्कर मार दी। इसमें स्कॉर्पियो में
भीषण आग लग गई। इस घटना में चालक समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे में अब तक केवल एक युवक की पहचान हो पाई है, जबकि बुरी तरह से जल जाने के कारण दो लोगों की
शिनाख्त नहीं हो पाई। घटना के बारे में पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।
वहां पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके
पर पहुंचकर पुलिस की टीम ने कार से किसी तरह शव को बाहर निकाला।
बताया जा रहा है कि जब अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क के किनारे बिजली के खंभे से टकराई उस समय चालक तेज
झटके की वजह से गाड़ी से बाहर गिर गया। तभी जोरदार धमाके के साथ गाड़ी में एक विस्फोट हुआ और आग लग गई।
मृत व्यक्ति की पहचान गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेया गांव के रहने वाले बच्चा प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार के
रूप में हुई है। बाकी दो अन्य मृतकों के शव को जलती कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।