खान सर का दिल जीतने वाला अंदाज:, छात्रों को खुद परोसा खाना, संभाली रिसेप्शन की कमान
Khan sir: मशहूर टीचर और यूट्यूबर खान सर ने 24 जून (मंगलवार) को शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दी।
पटना के अंजुमन इस्लामिया हॉल में सुबह 11 बजे से ही समारोह शुरू हो गया।
जिसमें सिर्फ लड़कों को न्योता दिया गया। इस पार्टी में 156 तरह के आइटम रखे गए।
आज की पार्टी में नीट के छात्र शामिल हुए। बताया जा रहा है कि 10 हजार छात्र अबतक पहुंच चुके हैं। खान की पार्टी पूरे एक हफ्ते तक चलेगी।
इस मौके पर पार्टी में पहुंचे छात्रों ने खान सर के पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखे।
और खान सर छात्रों का वेलकम करते दिखे। खान सर खुद छात्रों को खाना परोस रहे थे, और पार्टी की व्यवस्था भी संभाल रहे थे।
इससे पहले 20 जून को दी गई रिसेप्शन पार्टी में सिर्फ लड़कियों को इनवाइट किया गया था। उस समारोह में भी डेढ़ सौ से ज्यादा व्यंजन थे।
हालांकि गोलगप्पे के स्टॉल पर भीड़ सबसे ज्यादा थी। जानकारी के मुताबिक 25 हजार लड़कियां पार्टी में शामिल हुईं थी।
इससे पहले 2 जून के खान सर ने शादी की रिसेप्शन पार्टी दी थी।
जिसमें बिहार के राज्यपाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार सरकार के तमाम मंत्री समेत कई वीवीआईपी हस्तियां शामिल हुईं थी।
#WATCH | Patna (Bihar): Educator and YouTuber Khan Sir organised a reception for NEET and JEE students.
He says, "Today, a reception was held for the boys. It’s not possible to invite all students on one day. NEET and JEE students have been invited today. These students are the… pic.twitter.com/29k2OEjm6V
— ANI (@ANI) June 24, 2025
आपको बता दें खान सर ने सबसे पहले शादी की बात अपने स्टूडेंट्स को लाइव क्लास में बताई थी।
मजाकिया लहजे में उन्होने छात्रों को बताया कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान वो शादी कर चुके हैं।
खान सर ने बताया
खान सर ने कहा कि ‘आप मेरे सबसे करीब हैं, मेरा वजूद आप से है, इसलिए सबसे पहले आपको ये बता रहा हूं।
खान सर का वीडियो वायरल होते ही बधाईयों का तांता लग गया।
खान सर की शादी ए एस खान से हुई है। पटना में खान सर जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं।
खान सर पढ़ाने के अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
वो जटिल और कठिन विषयों को भी सरल अंदाज में समझाने के लिए जाने जाते हैं। हजारो छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग लेते हैं।