Aadhar card :अगर आपको आधार कार्ड बनवाना है तो अब करना होगा इंतजार,जानें पूरा डिटेल
Aadhar card: पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज प्रखंड में संचालित आधार पंजीकरण केंद्र पर अब दिन के अनुसार आवेदकों का आधार बनेगा।
इसको लेकर प्रखंड प्रशासन ने पंचायतवार रोस्टर निर्धारित किया है। प्रखंड प्रशासन ने यह निर्णय अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लिया है।
दरअसल, बीडीओ ने आधार पंजीकरण केंद्र पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से सभी पंचायतों के लिए दिन के हिसाब से एक रोस्टर तैयार किया है।
बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने क्या बताया
बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने बताया कि रोस्टर में चार से पांच पंचायतों के लिए एक निर्धारित दिन बनाया गया है।
इसी दिन के हिसाब से आवेदकों का आधार बनेगा। इस संबंध में केंद्र संचालक को भी निर्देश दिया गया है।
बीडीओ ने बताया कि रोस्टर के अनुसार सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बनवरिया,
बिनवलिया, चमुआ और धुमनगर पंचायत के आवेदकों का आधार बनेगा।
इसी तरह मंगलवार को कुंडीलपुर, केसरिया, कुकुरा और हरदीटेढ़ा, बुधवार को मनवा परसी, मलदहिया पोखरिया, शेरहवा एवं डुमरिया, गुरूवार को सुगौली, शिकारपुर,
नौतनवा, पुरैनिया हरसरी और केहुनिया रोआरी, शुक्रवार को भसुरारी, राजपुर तुमकड़िया, बरवा बरौली,
रखही चंपापुर और गोखुला पंचायत तथा शनिवार को परोराहा, सेमरी, भेड़ीहरवा,
भभटा एवं सोमगढ़ पंचायत के लिए दिन निर्धारित किया गया है। जिसे इसी सप्ताह से लागू कर दिया गया है।