वर्ल्ड कप में Rohit Sharma ने अपने नाम किया एक बड़ा रिकॉर्ड,बने पहले भारतीय
Rohit Sharma: भारतीय ओपनर रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में
सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में इस समय चौथे स्थान पर हैं।
उनसे आगे क्विंटन डिकॉक, विराट कोहली और रचिन रविंद्र हैं।
हालांकि, Rohit Sharma इस वर्ल्ड कप में 120 के स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाने वाले
इकलौते बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं, वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए
किसी भी खिलाड़ी ने एक टूर्नामेंट में इतनी तेज गति से इतने रन नहीं बनाए हैं।
हिटमैन के नाम से फेमस Rohit Sharma ने अब तक 8 पारियों में 55.25 के औसत
और 122.78 के स्ट्राइक रेट से 442 रन बनाए हैं। 50 चौके और 22 छक्के वे
इस टूर्नामेंट में जड़ चुके हैं। Rohit Sharma भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं,
जिन्होंने एक एडिशन में 120 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
Rohit Sharma ने 300 से ज्यादा रन तो चौके छक्कों से ही बना दिए हैं।
चौके-छक्कों से ही वे कुल 332 रन बना चुके हैं। Rohit Sharma जिस अप्रोच के साथ खेल रहे हैं,
वह सभी को पसंद आ रही है, क्योंकि वे टीम के लिए उस टोन को सेट कर देते हैं,
यह भी पढ़ें :Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने खोली अपने जिगरी खिलाड़ी की किस्मत,आखिरकार टेस्ट में किया डेब्यू
जो आने वाले बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद होती है, क्योंकि उन्हें आकर
सिर्फ अपनी नॉर्मल क्रिकेट खेलनी है। रोहित शर्मा पावरप्ले का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं।