Player:आर्या ताइक्वांडो एण्ड योगा फिटनेस सेंटर में बेल्ट प्रमोशन परीक्षा में 89 खिलाड़ियों ने लिया भाग
Player: ( कम्प्यूटर जगत ) ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर द्वारा संचालित आर्या ताइक्वांडो एण्ड योगा फिटनेस सेंटर में बालक एवं बालिकाओं का बेल्ट प्रमोशन परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें कल 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
नगर के सपहा रोड स्थित आर्या ताइक्वांडो एण्ड योगा फिटनेस सेंटर में अयोजित परीक्षा की जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर के वरिष्ठ कोच दीपक कुमार मद्धेशिया ने देते हुए
बताया कि बालक व बालिका वर्ग में अभ्यान तिवारी, शिवानी कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, शिवानी यादव, पूजा भारती, प्रियंसा गुप्ता, हनीफ योल्लो स्ट्रिप बेल्ट बने। रितिका रितेश गौतम ग्रीन बेल्ट व पवन पटेल गणेश पांडेय ब्लू स्ट्रिप बने।
श्वेता कुमारी, श्रेया मिश्रा ब्लू बेल्ट तथा साहिल प्रसाद, विकास मद्धेशिया, अनन्या सिंह, अमृतांश सिंह, रेड बेल्ट व धीरज गुप्ता ब्लैक स्ट्रिप बनें। श्री गुप्ता ने बताया कि बेल्ट प्रमोशन परीक्षा से खिलाड़ियों के कौशल की बखूबी जांच की जाती है।
परीक्षक धीरज यादव, अजीत चौहान, मनीष कुशवाहा, श्वेता वर्मा, सोनू चौहान, अंकित गुप्ता के देखरेख में परीक्षा संपन्न हुई।
इस दौरान किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अखिलेश सिंह, संस्था के बिंदु गुप्ता, संजना श्रीवास्तव और अभिभावक गण उपस्थित रहे।
