मोहम्मद आमिर की नजर में ये टीम World Cup 2023 जीतने की सबसे बड़ी दावेदार
World Cup :आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं।
आगामी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मोस्ट फेवरेट टीम में शामिल है।
दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी अपने-अपने देश को इस खिताब को जीतते हुए देखना चाहते हैं।
ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भारतीय टीम को लेकर
बड़ा बयान आया है।मोहम्मद आमिर ने कहा है कि रोहित शर्मा की
अगुवाई वाली भारतीय टीम विश्व कप जीतने वाली सबसे हॉट टीम रहने वाली है।
किसी के लिए भी इंडिया को हराना आसान नहीं
मोहम्मद आमिर ने कहा कि मेजबान होने के नाते भारतीय टीम विश्व कप जीतने की स्वाभाविक दावेदार है।
अगर किसी भी टीम को भारत के खिलाफ मैच जीतना है तो उसे अपना 110 प्रतिशत देना होगा।
यह भी पढ़ें :स्टुअर्ट ब्रॉड की भविष्यवाणी, भारत इस वजह से जीतेगा world cup 2023, बताया इंग्लैंड के चांस क्यों हैं कम
भारतीय टीम घरेलू कंडीशन में किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है।
मोहम्मद आमिर के अनुसार, जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को हराना
आसान नहीं है उसी तरह इंडिया में इंडिया से जीतना कतई आसान नहीं है।
अब तक अजय रही है भारतीय टीम
वनडे विश्व कप क्रिकेट के इतिहास में भारतीय टीम अब तक पाकिस्तान के खिलाफ अजय रही है।
भारत में वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए कुल 7 माचो में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल किया है।
पाकिस्तानी टीम अभी भी भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में एक अदद जीत को तरस रही है।
पाकिस्तानी टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अपने इस रिकार्ड को सुधारना चाहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब है भारत का रिकॉर्ड
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को होने वाली है।
आगामी वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट के तहत होगा जिसमें लीग स्टेज के दौरान सभी टीमें
एक–दूसरे से टकराएंगी। वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम का विश्व कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। विश्व कप के इतिहास में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से
कुल 12 बार हुआ है जिसमें आठ बार भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।
