Rudra Mahayagya: 19 अप्रैल से नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन
Rudra Mahayagya: कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में स्थित पंचायत भवन परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में 19 अप्रैल 2025 से श्रीश्री 108 श्रीरुद्र महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का नौ दिवसीय भव्य आयोजन होने जा रहा है।
आयोजन समिति के सदस्य इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जी-जान से जुटे हैं।आयोजन समिति के अनुसार, रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ 19 अप्रैल को गाजे-बाजे के साथ एक भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।
यह यात्रा एनएच 727 के परसौनी चौराहा, नेबुआ रायगंज, सेखुई, और धरनीपट्टी से होकर पनियहवा के गंडक नदी तक जाएगी।
वहां यज्ञाचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा जाएगा, जिसके बाद सभी कलश यज्ञ परिसर में स्थापित किए जाएंगे।
यह महायज्ञ 28 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।यज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम को आरती, दिन में प्रवचन, और रात में रामलीला की जीवंत प्रस्तुतियां होंगी, जो श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेंगी।
आयोजन समिति ने बताया कि इस महायज्ञ का उद्देश्य क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है।आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्य दिन-रात तैयारियों में लगे हैं।
स्थानीय लोगों में इस आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर है, और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।