Karva chauth:दो शुभ संयोगों के बीच रखा जाएगा करवाचौथ का व्रत,जानें में कब दिखेगा चांद?
Karva chauth: करवा चौथ इस बार दो शुभ संयोग के बीच
एक नवम्बर (बुधवार) को होगा। Karva chauth (एक नवम्बर) के दिन
सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग का संयोग बन रहा है। इन दोनों शुभ संयोग के
कारण इस वर्ष Karva chauth का महत्व और बढ़ गया है। सुहागिन महिलाएं
करवा चौथ का कठिन व्रत पति की लम्बी आयु, यश-कीर्ति व सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
रखती हैं। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि इस बार
एक नवम्बर को Karva chauth के दिन सर्वार्थ सिद्धि और शिव योग का संयोग बन रहा है।
इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग एक नवम्बर को सुबह 6.33 बजे से दो नवम्बर को सुबह 04.36 बजे तक रहेगा।
एक नवम्बर की दोपहर 2.07 बजे से शिवयोग शुरू हो जाएगा।
इन दोनों शुभ संयोग के कारण यह व्रत सुहागिनों के लिए शुभ और फलदायी होगा।
ज्योतिषाचार्य डॉ दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि करवा चौथ (एक नवम्बर) को
लखनऊ में चंद्रोदय रात 8.05 बजे होगा। वहीं पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 5.35 बजे से लेकर 6.55 बजे तक है।
जानकारी के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत होता है।
करवा चौथ
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की
चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्तूबर (मंगलवार) को रात 9.30 बजे से हो रही है।
यह तिथि अगले दिन एक नवंबर को रात 9.19 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि और
चंद्रोदय के समय को देखते हुए करवा चौथ का व्रत एक नवंबर (बुधवार) को रखा जाएगा।