Horoscope: सूर्य ने बदली राशि, देंगे लाभ या हानि? जानें सभी राशियों पर क्या होगा प्रभाव
Horoscope:साल 2024 में सूर्य ने पहला राशि परिवर्तन कर लिया है. सूर्य गोचर करके मकर राशि में प्रवेश कर गए हैं. 15 जनवरी 2024 से 13 फरवरी 2024 तक सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि मकर में रहेंगे.
ज्योतिष के अनुसार सूर्य और शनि में शत्रुता का भाव है. लिहाजा सूर्य का मकर राशि में होना सभी 12 राशि वालों पर बड़ा असर डालता है.
सूर्य गोचर का राशियों पर असर
मेष राशि : मेष राशि वालों के लिए सूर्य गोचर शुभ है. इन लोगों को धन-संपत्ति मिलेगी. सीनियर्स आप पर मेहरबान रहेंगे. आपके कामों की तारीफ होगी.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों को करियर में बड़ी तरक्की मिलेगी. नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे. यात्रा पर जा सकते हैं. किसी विवादित मामले में आपकी जीत होगी.
मिथुन राशि : अचानक धन लाभ होगा. नए स्त्रोतों से पैसा आएगा. आपकी सामाजिक पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कामकाज में तरक्की पाने के मौके मिलेंगे.
कर्क राशि : यह समय संभलकर निकालें. पारिवार में कलह बढ़ेगी. बेहतर होगा कि रिश्तों में आई दूरियों को पाटने की कोशिश करें. रुके हुए काम पूरे होंगे.
सिंह राशि : विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. विरोधी परास्त होंगे. कानूनी मामले में जीत होगी.
कन्या राशि : आपके काम की तारीफ होगी. धन आने के नए रास्ते बनेंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. घर में भी अच्छा माहौल रहेगा.
तुला राशि : अप्रत्याशित चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं. अशांति रहेगी. अनजाना भय परेशान करेगा. आर्थिक मामलों में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा न करें.
वृश्चिक राशि : आपको बड़ी सफलता मिल सकती है. संपत्ति से लाभ मिल सकता है. भूमि और वाहन का सुख मिलेगा. घर में धार्मिक आयोजन हो सकता है.
धनु राशि : आपके लिए यह समय कुछ अच्छा नहीं कहा जा सकता है. पारिवारिक जीवन में अशांति रहेगी. उधार देने से बचें. खर्चे रहेंगे और आपको ही पैसों की जरूरत पड़ सकती है.
मकर राशि : मकर राशि वालों पर सूर्यदेव मेहरबान रहेंगे. अटके हुए कार्य सफल होंगे. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकते हैं.
कुंभ राशि : काम का बोझ बढ़ेगा. खर्चे बढ़ेंगे. वैवाहिक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं. उधार देने से बचें.
मीन राशि : धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.@ घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. पैतृक संपत्ति से धन लाभ हो सकता है. मन प्रसन्न रहेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है COMUTER JAGAT NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)