Astrology:बर्ष 2025 तक ऐश की जिंदगी जिएंगे ये राशि के लोग,गुरु ने गोचर कर बनाया कुबेर राजयोग
Astrology: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी ग्रह का गोचर सभी 12 राशियों के जीवन को प्रभावित करता है.
हर ग्रह अपने निश्चित समय पर गोचर करता है. बता दें कि गुरु को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने के लिए 13 महीने का समय लगता है.
गुरु को सुख-समृद्धि, धन-वैभव, मान-सम्मान का कारक ग्रह माना गया है.
बता दें कि मई 2024 में गुरु मेष राशि से निकलकर वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं और मई 2025 तक इसी राशि में विराजमान रहने वाल हैं.
गुरु के वृषभ में गोचर से कुबेर राजयोग का निर्माण हो रहा है.
ऐसे में इस शुभ राजयोग का विशेष लाभ 3 राशि के जातकों को खासतौर से मिलने जा रहा है. जानें इन लकी राशियों के बारे में.
मेष राशि
गुरु के गोचर करने से कुबेर योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में ये मेष राशि वालों के लिए लकी साबित होने वाला है.
इस राशि के जातकों को इस समय आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
नौकरीपेशा लोगों की वेतनवृद्धि होगी. इस समय प्रमोशन का लाभ मिल सकता है.
मई 2025 तक गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. इस समय वैवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी और शांति पूर्ण होगा.
करियर में तरक्की मिलेगी. इस समय इन राशि वालों को आकस्मिक धन लाभ होगा.
इस समय इन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इतना ही नहीं, समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
व्यापार में धनलाभ होगा. लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे. परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
सिंह राशि
बता दें कि गुरु के गोचर होने से कुबेर योग का बनना सिंह राशि वालों के लिए अनुकूल साबित होगा. इस समय किस्मत का साथ मिलेगा.
देश-विदेश की यात्रा का मौका मिलेगा. व्यापिरयों को कोई बड़ी डील मिल सकती है.
व्यापार का विस्तार करने में मदद मिलेगी. कार्यों में सफलता पाएंगे.
इस समय जातकों को करियर में सफलता की प्राप्ति हो सकती है.
इस समय धनलाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलेगा और वेतन वृद्धि होगी.
कर्क राशि
कुबेर राजयोग का बनना कर्क राशि वालों के लिए शुभ सिद्ध होगा. इस समय आय में जबरदस्त इजाफा होगा.
आय के नए स्तोत्र बन रहे हैं. विदेशा में निवेश करने से धन लाभ होगा. करियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
वहीं, पेशेवर जीवन में उन्नति मिलेगी. कारोबारी लोग इस समय कोई बड़ी व्यवसायिक डील कर सकते हैं.
इस समय इन राशि वालों को शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से भी लाभ होगा.
लंबे समय से जो समस्याएं चली आ रही हैं, उनका अंत होगा.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों का सफलता मिलेगी. विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, तो सपना पूरा हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. COMPUTER JAGAT NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
