uniforms:आशा कार्यकर्ता जल्द करें आवेदन सरकार दे रही ड्रेस के लिए 1000 रुपये
• राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से प्राप्त शासनादेश होगा अनुपालन
• जनपद में 4161 ग्रामीण व 313 आशा शहरी व 174 आशा संगिनी
• जिनके पास यूनीफार्म नहीं है विभाग उनकी सूची तैयार कर रहा
• यूनीफार्म के लिए 1000 रुपये की दर से दी जाएगी धनराशि
प्रयागराज 19 नवंबर 2022 : गाँव हो या शहर अब क्षेत्र में
तैनात आशा व आशा संगिनी निर्धारित यूनीफार्म में ही कार्य
- Advertisement -
- Advertisement -
क्षेत्र में भ्रमण करेंगी। इसके लिए जिन आशा व आशा
संगिनी कार्यकर्ताओं के पास यूनीफार्म नहीं है
विभाग उनकी सूची तैयार कर रहा है। मुख्य चिकित्सा
अधिकारी डॉ॰ नानक सरन ने बताया
कि “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) से प्राप्त
शासनादेश का अनुपालन कराने का निर्देश
सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी अपर
मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया गया है।
डॉ॰ नानक सरन ने बताया कि “अभी तक सख्ती न किए जाने के चलते कुछ आशा व आशा संगिनी कार्यकर्ता बैठक
में प्रतिभाग करने या कार्यक्षेत्र में भ्रमण के दौरान यूनिफार्म नहीं पहनती हैं।
शासन से मिले निर्देश के अनुसार अब यदि कोई
आशा व आशा संगिनी बिना यूनिफार्म के क्षेत्र में भ्रमण करती है
व बैठक में भाग लेगी है तो उन पर कार्रवाई की
जाएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष में यूनीफार्म के लिए
प्रति आशा व आशा संगिनी को 1000 रुपये की दर से धनराशि आवंटित की जाएगी।
पूर्व में यूनिफार्म के मद में छह सौ रुपये मिलते रहे हैं। जनपद में कुल 4474 आशा कार्यकर्ता सेवा दे रही हैं।
इनमें 4161 ग्रामीण व 313 आशा शहरी व 174 आशा संगिनी हैं।
प्राप्त शासनादेश के अनुसार जनपद में कार्यरत
प्रत्येक आशा एवं आशा संगिनी निर्धारित यूनीफार्म में ही कार्य करें।
इसी क्रम में शासनादेश का अनुपालन कराने का
निर्देश सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों समेत सभी अपर मुख्य
चिकित्साधिकारी को दिया गया है। यूनीफार्म खरीदने
के लिए विभाग के पास पर्याप्त बजट मौजूद है।
जल्द ही आशा व आशा संगिनी के यूनिफार्म मद
में प्राप्त धनराशि उन्हें उपलब्ध करा दी जाएगी।
यदि किसी आशा व आशा संगिनी के पास डे्रस नहीं है तो वह
अपने केंद्र प्रभारी चिकित्साधिकारी को सूचित करें।