Cyber thug: फेसबुक पर पांच लाख रुपये सैलरी पर युवतियों को प्रेग्नेंट करने के लिए की जॉब ऑफर,और फिर…
cyber thug: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
जहां साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं। नया मामला गंगापार के मऊआइमा क्षेत्र से सामने आया है।
जहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने पांच लाख रुपये सैलरी पर अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने के लिए जॉब ऑफर की।
इस ऑफर को देख एक युवक झांसे में आ गया। फिर साइबर ठगों ने उससे संपर्क कर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 24800 रुपये भेज दिए।
इसके बाद तीन लाख रुपये की ओर डिमांड की तो युवक को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ।
फेसबुक पर एक अनोखा विज्ञापन
ये मामला मऊआइमा के बाकराबाद क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले अल्ताफ खान नाम के युवक ने
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक अनोखा विज्ञापन देखा। जिसमें लिखा था कि अमीर घर की युवतियों को प्रेग्नेंट करने की जॉब है
और सैलरी पांच लाख रुपये के साथ सुख-सुविधा भी दी जाएगी। युवक ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो
विज्ञापन देने वाले ने उससे रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले 800 और फिर बाद में 24 हजार रुपये भेज दिए।
विज्ञापनकर्ताओं ने युवक से दोबारा तीन लाख रुपये की डिमांड की लेकिन जब उसने रकम नहीं भेजी तो शातिरों ने दोबारा फोन किया।
पैसे देने का बनाने लगे दबाव
साइबर जालसाजों ने एसपी, डीएसपी की प्रोफाइल फोटो लगे नंबरों से कॉल कर अल्ताफ पर पैसे देने का दबाव बनाने लगे।
साथ ही मुकदमा दर्ज कर फंसाने की धमकी भी दी। युवक ने घबराकर गांव के समाजसेवी डॉ. श्यामबाबू पटेल को इसकी जानकारी दी।
फिर पीड़ित ने साइबर क्राइम प्रयागराज को शिकायती पत्र दिया। डीसीपी क्राइम ने पीड़ित युवक को जांच कर पैसे वापस दिलाने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक इससे पहले भी कई युवक साइबर ठगों का शिकार बन चुके हैं लेकिन लोकलाज के डर से उन्होंने शिकायत नहीं दर्ज करवाई।