Wedding ceremony:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऐसा क्या कह दिया, हाथ जोड़कर माफी मांगी, बोले-गलती हो गई
wedding ceremony: यूपी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक माफी मांगने के लिए शुक्रवार को आगरा पहुंचे।
यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सविता समाज के लोगों से सार्वजनिक तौर पर हाथ जोड़कर माफी मांगी।
उन्होंने कहा, अनजाने में मैने सविता समाज को लेकर जो गलत शब्द निकाले हैं इसके लिए वह क्षमा चाहते हैं।
ब्रजेश पाठक फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर के बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए आगरा पहुंचे थे।
शादी में आयोजन में शामिल होने के बाद वे सविता समाज के लोगों से मिलने गए थे।
वहीं दूसरी ओर डिप्टी सीएम के इस बयान से नाराज होकर सविता सेन महासभा के बैनर तले
सदस्यों ने ब्रजेश पाठक के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन भी किया। समाज के लोगों ने
डिप्टी सीएम माफी मंगवाकर उन्हें पद से हटाने की भी मांग सीएम योगी आदित्यनाथ से की थी।
बतादें कि एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सविता सेन समाज के लोगों के लिए
जातिगत टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद सविता समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया।
समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन भी किया।
इतना ही नहीं समाज के लोगों ने डिप्टी सीएम पर तरह-तरह के तंज भी कसे।
सविता समाज महासभा ने एक ज्ञापन भी सीएम योगी को भेजा था।
सीएम योगी को भेजे ज्ञापन में कहा गया था कि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने न्यूज चैनल में दिए
इंटरव्यू में सविता सेन समाज के लिए असंवैधानिक शब्द का प्रयोग कर उन्हें अपमानित किया है।
इससे देश भर के सविता सेन नंदवशी समाज के साथ अन्य पिछड़ी जातियों की भी भावनाएं आहत हुई हैं।
जबकि सविता समाज में देश और धर्म के लिए बड़ा योगदान दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मथुरिया,
जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह आदि ने कहा कि अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर
डिप्टी सीएम ने पूरे समाज की भावनाओं को आहत कर दिया है।
