politics: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, मैनपुरी से डिंपल भाभी को जिताएं, इटावा रेलवे स्टेशन पर अनाउंसमेंट से मचा हड़कंप
politics: यूपी के इटावा रेलवे स्टेशन के इंक्वायरी काउंटर से मैनपुरी लोकसभा की
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए प्रचार किया गया। देर रात डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे इंक्वायरी काउंटर से
गूंजने लगे तो मौजूद यात्री भौचक्के रह गए। इसकी जानकारी रेलवे के अधिकारियों को मिली तो
हड़कंप मच गया। उधर, सोशल मीडिया के जरिये जानकारी मिलने पर एडीएम ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र
जारी करके जांच करके दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
उधर, डीएम की ओर से डीआरएम प्रयागराज को भी इसका पत्र लिखा गया है।
शनिवार की रात 10.50 मिनट पर यहां रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब इंक्वायरी से सपा
प्रत्याशी डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इंक्वायरी माइक से डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे
सुनकर कई यात्रियों ने विरोध भी जताया और जीआरपी थाने में भी शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया
गया। उधर स्टेशन पर ही मौजूद एक साधु वेशधारी बुजुर्ग ने आंखों देखी और कानों सुनीं बयां करते हुये
बताया कि स्टेशन के इंक्वायरी माइक से अचानक से सपा प्रत्याशी डिंपल याव के जिंदाबाद के नारे लगने लगे,
ये सुनकर उन्होंने रिकार्डिंग भी कर ली और काउंटर पर जाकर विरोध भी जताया।
उन्होंने बताया कि रिकार्डिंग जहां भेजना था वहां भेज भी दिया, लेकिन उ न्होंने क्या रिकॉर्ड किया ये दिखाया
किसी को नहीं। सोशल मीडिया पर जब इस प्रकार के प्रचार की जानकारी जिला प्रशासन को मिली तो
अधिकारियों ने इसको चुनाव आचार संहिता का उलंघन माना। एडीएम जय प्रकाश ने स्टेशन अधीक्षक को पत्र
लिखकर कहा कि सपा प्रत्याशी का प्रचार रेलवे के इंक्वायरी माइक से किया गया है, इसकी जांच करके
दोषियों पर कार्रवाई करें और रिपोर्ट भी दें। पत्र आने के बाद रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया है।
उधर, रात में इंक्वायरी काउंटर पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारी मंशा मुंडा ने बताया कि
पांच छह लोग शनिवार की रात को जबरन घुस आये थे और माइक से
एनसीआरएमयू (नार्थ सेंट्रल रेलवे मेन्य यूनियने ) जिंदाबाद के नारे लगाए और इसके बाद सपा प्रत्याशी
डिंपल यादव जिंदाबाद के भी नारे लगाए। इंक्वायरी माइक से डिंपल के जिंदाबाद के नारे लगाकर वे चले गए।
इसकी जानकारी कर्मचारी द्वारा तत्काल टूंडला कंट्रोल को भी देने का दावा किया है।
स्टेशन अधीक्षक पीएम मीना ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच करायी जा रही है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है
कि उन्हें न्यूज चैनलों से जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि, रेलवे सिस्टम से किसी राजनीतिक पार्टी की नारेबाजी
और उसके प्रचार का अनाउंसमेंट करना गलत है। इसकी जांच कराई
जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुलायम की विरासत बचाने के लिए मैनपुरी से उपचुनाव की प्रत्याशी हैं डिंपल
मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन की वजह से रिक्त हुई है।
इस सीट के लिये उपचुनाव के लिए आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा।
सपा ने उपचुनाव में मुलायम की बहू और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव को उम्मीदवार
बनाया है। वहीं, भाजपा ने रघुराज शाक्य को प्रत्याशी बनाया है। मैनपुरी सीट सपा का गढ़ है।
इटावा स्थित मुलायम का पुश्तैनी गांव सैफई मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का ही हिस्सा है।
