Sahara india :अब आपको दौङने की झंझट हुई खत्म, फोन पर चुटकियों में करें रिफंड के लिए अप्लाई 45 दिन में खाते में आएगा सहारा का पैसा
Sahara india: केंद्र सरकार ने हाल में सहारा इंडिया में निवेशकों को उनका लगा पैसा लौटाने के लिए रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया था। इस पोर्टल के जरिए सभी निवेशकों को उनका फंसा हुआ पैसा वापस दिलाने में काफी आसानी होने वाली है।
कंप्यूटर या मोबाइल फोन से करे अप्लाई
इस पोर्टल के जरिए निवेशकों को 45 दिनों में पैसा वापस मिल जाएगा। यहां आपको बता दें कि पोर्टल के जरिए पैसा वापस लेने काफी आसानी है और इसके लिए आपको एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी।आप आसानी से अपना रिफंड घर बैठे लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल फोन से अप्लाई कर ले सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस।
पहले चरण में मिलेंगे सिर्फ 10,000 रुपये
गृह मंत्री अमित शाह पोर्टल को लॉन्च करते वक्त बताया था कि सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटि में लगभग 4 करोड़ निवेशकों को पैसा वापस मिलेगा लेकिन पहले चरण में सिर्फ 10,000 रुपये ही खाते में आएंगे। चाहे आपने कितना भी निवेश किया हो आपके अकाउंट में पहले चरण में सिर्फ 10,000 रुपये ही आएंगें।
45 दिन में आएगा पैसा
आपको बता दें कि सरकार ने जो रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है उससे रिफंड पाना काफी आसान है आप खुद से ही इसे घर बैठे अपने फोन से इसे फाइल कर सकते हैं।एक बार आपने रिफंड के लिए अप्लाई कर दिया उसके बाद वैरिफिकेशन के बाद पूरा प्रोसेस खत्म होकर पैसा आने में 45 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा।
कहां करें अप्लाई?
आपको https://mocrefund.crcs.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आप 12 डिजिट का मेंबरशीप नंबर, आधार के आखिरी 4 नंबर, होना चाहिए।
इसके अलावा आपके पास आधार नेंबर से लिंक मोबाइल नंबर चाहिए होगा जिस पर ओटीपी आ सके।
फिर आप अपना क्लेम डिटेल्स भर ले जिसके बाद आपका रिफंड फॉर्म तैयार हो जाएगा।
फिर आप अपनी फोटों लगाएं और क्लेम फॉर्म पर साइन कर दें।
इसके बाद आपको रिफंड फॉर्म को अपलोड करना होगा।
अगले स्टेप में पैन कार्ड की फोटो डॉक्यूमेंट के साथ अपलोड करके सबमिट कर दें।
इसके बाद आपका रिफंड 45 दिन के अंदर जमा हो जाएगा।