Road accident:आर्मी कैप्टन की कार का टायर फटने से भयानक एक्सीडेंट,गाड़ी के उड़े परखच्चे
Road accident : गोराया जम्मू से लुधियाना लौट रहे आर्मी कैप्टन की गाड़ी का टायर फट गया।
गाड़ी डिवाइडर से पलट कर दूसरी तरफ जा गिरी जहां दूसरी गाड़ी टकरा गई।
जिसमें बैठी महिला टीचर की मौत हो गई और उसका पति गंभीर घायल हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखचे उड़ गए।
Road accident वीरवार को दोपहर करीबन तीन बजे गौराया फ्लाईओवर पर हुआ।
हादसे में घायल कैप्टन और दंपति को इलाज के लिए फगवाड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जालंधर रेफर कर दिया गया।
जांच अधिकारी एएसआई बावा सिंह ने कहा लुधियाना निवासी कैप्टन गुरकरन सिंह,
फगवाड़ा निवासी नीरज कुमार और उनकी पत्नी मीनाक्षी को इलाज के फगवाड़ा अस्पताल भेजा गया।
यह भी पढ़ें :Road accident के बाद शुरू हुआ विवाद, मारपीट के दौरान 18 वर्षीय युवक की मौत
कैप्टन की सिटी होंडा गाड़ी का टायर फटने के बाद गाड़ी डिवाइडर से निकलते हुए
रोड के दूसरी तरफ चली गई दूसरी तरफ से आ रही स्विफ्ट डिजायर उनकी गाड़ी से टकरा गई।
मौके पर मौजूद पीसीआर मुलाजिमों और एएसआई जसविंदर सिंह, सर्बजीत सिंह ने शीशे तोड़कर
घायलों को निकाल। गाड़ियों के एयरबैग खुलने के बाद भी टीचर दंपति बुरी तरह घायल हुए।
एएसआई बावा सिंह ने कहा करीबन सवा तीन बजे उनको सूचना मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंच गए।