PM Modi ने दिया वेडिंग इन इंडिया का नया मंत्र, बोले- यहीं शादी क्यों नहीं?

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

PM Modi ने दिया वेडिंग इन इंडिया का नया मंत्र, बोले- यहीं शादी क्यों नहीं?

PM Modi: राजधानी लखनऊ में चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूपी में देश का सबसे बड़ा टूरिस्ट हब बनने की संभावना है। लाखों लोग वाराणसी और अयोध्या आ रहे हैं।

मैं देश के सभी पर्यटकों से अपील करता हूं कि जब कहीं घूमने जाने की प्लानिंग करें तो पूरे बजट का 10 प्रतिशत वहां से लोकल सामान की खरीदारी करें, इससे वहां की इकोनामी आसमान छू उठेगी।

- Advertisement -
- Advertisement -

इससे हमारे देश के पर्यटन स्थलों के लोगों को लाभ मिलेगा। मोदी ने कहा कि मैं यूपी का सांसद हूं। मेरे यूपी में लाखों करोड़ का निवेश आता है तो मुझे सबसे ज्यादा आनंद होता है। यह सब यूपी की तस्वीर बदलने वाले हैं।

पीएम ने कहा कि अमीरी का फैशन चल पड़ा है। शादी विदेश में करो। इतना बड़ा देश है हमारा, क्या यहां शादी नहीं कर सकते हैं। मैं वेडिंग इन इंडिया कहता हूं। देश के लिए काम करके भी उसकी सेवा होती है।

दस लाख करोड़ की परियोजनाओं के भूमि पूजन के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूपी को हम वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएंगे।

देश के दूसरे राज्यों को यूपी से सीखना चाहिए। यूपी में डबल इंजन सरकार बने सात वर्ष हो रहे हैं। बीते सालों में प्रदेश में रेड टेप कल्चर को खत्म कर रेड कारपेट कल्चर बन चुका है।

यूपी में सात वर्षों में क्राइम कम होने के साथ बिजनेस कल्चर का विस्तार हुआ है। सात वर्षों में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है।

सात-आठ वर्ष पहले ऐसे माहौल की सोच भी मुश्किल थी

पीएम ने कहा कि आज यूपी की चार सौ से ज्यदा विधानसभा सीटों पर लाखों लोग जुड़े हैं। जो लोग जुड़े हैं, मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं।

सात-आठ वर्ष पहले हम सोच नहीं सकते थे कि यूपी में निवेश और नौकरियों के लिए ऐसा माहौल बनेगा। चारो तरफ अपराध, दंगे छीनाझपटी की खबरें आती थीं,

तब कोई कहता कि यूपी को विकसित बनाएंगे तो केाई सुनने को तैयार नहीं होता आज देखिए लाखों करोड़ का निवेश धरती पर उतर रहा है।

यूपी वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे, इंटरनेशल एयरपोर्ट, देश की पहली रैपिड रेल चल रही है। यहां नदियों के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल मालवाहन जहाजों के लिए हो रहा है। ट्रांसपोटेशन तेज और सस्ता हुआ है।

मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है। आज आप दुनिया में कहीं भी जाए, भारत को लेकर अभूतपूर्व पॉजीटिविटी दिख रही है। 4-5 दिन पहले कतर की विदेश यात्रा से लौटा हूं।

हर देश भारत की ग्रोथ स्टोरी को लेकर पॉजीटिविटी से भरा है। आज देश में मोदी की गारंटी बहुत चर्चा है। लेकिन पूरी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है।

अक्सर देखा है कि चुनाव के नजदीक उद्यमी नए निवेश से बचते हैं, लेकिन आज ये धारणा टूट गई है। उन्हें आज सरकार के स्थायित्व और नीयत पर भरोसा है। वे जानते हैं कि कारोबार करना आसान होगा।

सामाजिक न्याय और सेक्यूलेरिज्म यही है….

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गरीबों के लिए चार करोड़ घर बनाए हैं। शहरों में रहने वाले मध्यम परिवार को अपना घर का सपना पूरा करने को साठ हजार करोड़ की मदद की है। इससे 25 लाख मध्य वर्गीय परिवारों को ब्याज में छूट मिली है।

इसमें डेढ़ लाख मेरे यूपी के हैं। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव शहर-शहर पहुंची है। हजारों करोड़ का लाभ सरकार लोगों तक सीधे पहुंचाती है तो यही सच्चा सामाजिक न्याय और सेकूलेरिज्म है।

पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी- लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। कागज लेकर खिड़की-खिड़की भागना पड़ता था। अब खुद सरकार घर पहुंचती है, यही मोदी की गारंटी है।

राशन हो या इलाज पक्का घर बिजली पानी गैस कनेक्शन हो ये हर लाभार्थी को मिलता रहे। मोदी आज उन्हें भी पूछ रहा है, जिन्हें पहले किसी ने नहीं पूछा। हमारी सरकारी की योजना से सामाजिक न्याय और अर्थव्यवस्था पूरी होती है।

हर लाभार्थी को लाभ नहीं मिलता तब तक सरकार शांत नहीं बैठेगी

मोदी ने कहा कि जब तक हर लाभार्थी को उसका लाभ नहीं मिल जाता, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी। शहरों में रहने वाले पटरी रेहड़ी के भाई बहन थे। पहले उनकी मदद करने के बारे में किसी सरकार ने नहीं सोचा।

इन लोगों के लिए हमारी सरकार पीएम सम्मान निधि योजना लेकर आई। इसलिए देश भर में पटरी वालों को 10000 करोड रुपए की मदद की जा चुकी है। यहां यूपी में भी 22 लाख पटरी वालों को इसका लाभ मिला है।

पीएम स्वनिधि की योजना का जो प्रभाव हुआ गरीब को संभल मिलता है। वह कुछ भी कर सकता है। इसी तरह लखपति दीदी के तहत दस लाख सहायता समूह से जोड़ा है।

अब तक एक करोड़ बहनों को लखपति बनाया जा चुका है। सरकार ने तय किया है कि तीन करोड़ को लखपति दीदी बनाकर मनानेंगे। पहले इनको बैंकों से कोई मदद नहीं मिलती थी, क्योंकि इनके पास बैंकों को देने के लिए कोई गारंटी नहीं थी,

आज उनके पास मोदी की गारंटी है। इसलिए उनको बैंकों से भी मदद मिलती है यही तो सामाजिक न्याय है, जिसका सपना कभी जेपी ने देखा था कभी लोहिया जी ने देखा था।

लाखों विश्वकर्मा परिवारों को आधुनिकता से जोड़ेंगे

मोदी ने कहा कि देश के लिए भगत सिह की तरह फांसी पर लटकने से ही नहीं, काम करके भी देश सेवा होती है। कहा कि लाखों विश्वकर्मा परिवारों को आधुनिकता से जुड़ेंगे। काशी का सांसद होने के नाते वाराणसी में बनने वाले लकड़ी के खिलौनों को प्रमोट करता रहता हूं।

और हमारे खिलौनों का निर्यात कई गुना बढ़ गया है। पहले कारीगरों की मदद नहीं की गई इसलिए खिलौना बाजार पर विदेशों का कब्जा हो गया था।

देश का हर व्यक्ति वाराणसी और अयोध्या आना चाहता है। यहां छोटे उद्योगों, होटल, एयरलाइंस सहित अन्य के लिए बहुत संभावना है।

चरण सिंह को भारत रत्न देना पसंद नहीं आया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि उत्तर प्रदेश की धरती के बेटे चौधरी चरण को भारत रत्न दिया, ये बात कांग्रेस को पसंद नहीं आई।

उनका नाम लेकर राजनीति करने वाले कई दलों ने उनकी बातों को नहीं माना। उन्होंने छोटे किसानों के लिए जो किया, वह देश कभी नहीं भूल सकता। कांग्रेस गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ों का सम्मान नहीं करती है।

 

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

वैष्णो देवी ट्रैक पर भूस्खलन, पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक...

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के सामने दिया करारा जवाब

कटरीना कैफ का शाहरुख खान पर निशाना, मीडिया के...

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का वितरण

प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का...

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों भवन स्वतः हटाए गए

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में न्यायालय के निर्देश पर आठों...