National

PM Modi:पीएम ने टीम इंडिया को लगाया फोन,जीत की दी बधाई,सूर्या के कैच की जमकर की तारीफ

PM Modi:पीएम ने टीम इंडिया को लगाया फोन,जीत की दी बधाई,सूर्या के कैच की जमकर की तारीफ

PM Modi:पीएम ने टीम इंडिया को लगाया फोन,जीत की दी बधाई,सूर्या के कैच की जमकर की तारीफ

PM Modi : रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 17 साल बाद आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

रोहित शर्मा के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड कप जीती है।

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने इस सपने को अधूरा कर दिया था।

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी 

टीम इंडिया की जीत के बाद से देश में जश्न का माहौल है।हर भारतीय फैन अपने-अपने अंदाज में रोहित ब्रिगेड को जीत की बधाई दे रहा है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार देर रात मैच के बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी थी।

रविवार को उन्होंने टीम इंडिया को फोन लगाया और जीत की बधाई दी।

Read also:PM Modi और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओम बिरला को ले गए स्पीकर के आसन तक

PM Modi ने सभी खिलाड़ियों से अलग-अलग बात की। रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की जोड़ी का आभार जताया।

किंग कोहली से कहा कि आपकी टी20 में कमी खलेगी। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव के आखिरी ओवर में

रोमांचक कैच की जमकर तारीफ की।पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को

भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी।

उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी

और उनके टी20 करियर की सराहना की। बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही

टी-20 वर्ल्ड कप से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने फाइनल में

विराट कोहली की तूफानी पारी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।

PM Modi ने रोहित-कोहली और द्रविड़ सभी से की बात

PM Modi ने सबसे पहले रोहित शर्मा से फोन पर बातचीत में कहा कि आप प्रतिभा के धनी हैं।

आपके खेल में आक्रामकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है।

आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई।

विराट कोहली से कहा, आपसे बात करके खुशी हुई

इसके बाद PM Modi ने फोन पर बातचीत में विराट कोहली से कहा, आपसे बात करके खुशी हुई।

फ़ाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाज़ी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया।

आप खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी,

लेकिन मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

हम आपको विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखकर खुश हैं

राहुल द्रविड़ से फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि आपकी अविश्वसनीय कोचिंग ने भारतीय क्रिकेट की

सफलता को आकार दिया है। आपके अटूट समर्पण, रणनीतिक और सही प्रतिभा के बूते टीम को

यह विजयी दिलाई है। आपका योगदान आगामी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।

हम आपको विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखकर खुश हैं। आपको बधाई।

सूर्या के कैच की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा के साथ फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या और बुमराह की डेथ ओवर्स में कसी हुई

गेंदबाजी के अलावा सूर्य कुमार यादव के आखिरी ओवर में बेहद मुश्किल कैच लपकने की भी जमकर तारीफ की।

Read also: PM Modi के बाद सांसद ले रहे थे शपथ, सदन के अंदर और बाहर प्रोटेम स्पीकर के खिलाफ विपक्ष ने शुरू कर दिया प्रदर्शन

सूर्या ने आखिरी ओवर में हार्दिक के ओवर पर डेविड मिलर का बाउंड्री पर कैच पकड़ा,

जो लगभग सिक्सर लग रहा था। उस वक्त साउथ अफ्रीका को 6 बॉल में 16 रनों की दरकार थी।

पीएम मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और अग्रिम शुभकामनाएं दी।

हार्दिक ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 76 रनों की बदौलत 176 रन बनाए।

जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 169 रन ही बना सकी। हार्दिक ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

डेथ ओवर्स में हार्दिक के अलावा बुमराह और अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की।

 

 

पूरी खबर देखें

Ajay Sharma

Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

संबंधित खबरें

Adblock Detected

Please disable your ad blocker to smoothly open this content.