कार खरीदारों के लिए खुशखबरी, Jee Compass और Meridian पर जनवरी में बंपर ऑफर
नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही Jeep India ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने जनवरी 2026 के लिए डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। इस महीने Jeep की पॉपुलर SUVs Compass और Meridian पर भारी छूट दी जा रही है।
भारतीय बाजार में Jeep Compass कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। जनवरी में Compass पर कुल मिलाकर करीब 2.55 लाख रुपये तक और Meridian पर करीब 2.40 लाख रुपये तक के बेनिफिट मिल सकते हैं।
Jeep Compass और Meridian पर डिस्काउंट डिटेल
- कंज्यूमर ऑफर्स की बात करें तो
- Jeep Compass पर ₹1.30 लाख तक का फायदा
- Jeep Meridian पर ₹80,000 तक का कंज्यूमर बेनिफिट
कॉर्पोरेट ऑफर्स के तहत
- चुनिंदा कॉर्पोरेट ग्राहकों को Compass पर ₹1.10 लाख तक
- Meridian (MY24) पर ₹1.30 लाख तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा
इसके अलावा स्पेशल ऑफर्स के रूप में
- Compass पर ₹15,000 तक
- Meridian पर ₹30,000 तक के अतिरिक्त फायदे दिए जा रहे हैं
- कुल मिलाकर दोनों SUVs पर यह जनवरी का ऑफर खरीदारों के लिए काफी आकर्षक साबित हो सकता है।
Jeep Compass: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Jeep Compass में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो
- 170 PS की पावर
- 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है
इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। SUV को फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों विकल्पों में खरीदा जा सकता है। इसका माइलेज लगभग 15 से 17 किमी/लीटर है।
- फीचर्स की बात करें तो इसमें मिलते हैं
- 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
- 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
- वायरलेस चार्जर, क्रूज कंट्रोल
- ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ
सेफ्टी के लिए SUV में
- 6 एयरबैग
- 360-डिग्री कैमरा
- ESC, TPMS, हिल स्टार्ट असिस्ट
- ADAS सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं
भारतीय बाजार में Compass का मुकाबला Hyundai Tucson, Tata Harrier, Volkswagen Tiguan और Citroen C5 Aircross से है।
Jeep Meridian: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- Jeep Meridian में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता है, जो
- 170 bhp पावर
- 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है
यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव (4×4) का विकल्प भी मिलता है। SUV का माइलेज करीब 14.1 किमी/लीटर है।
फीचर्स में शामिल हैं
- 10.1-इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन
- 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- पैनोरमिक सनरूफ
- लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
- वायरलेस चार्जर
- 9-स्पीकर Alpine साउंड सिस्टम
- टॉप-स्पेक Overland वेरिएंट में
- 11 से ज्यादा एडवांस फीचर्स
- यूकनेक्ट टेक्नोलॉजी
- एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल
- एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट दिया गया है।
