Exposure: खुलासा! डबल कत्ल और खूनी साजिश… दहला देगी इस खौफनाक कातिल बेटी की कहानी

Date:

spot_img
spot_img

Date:

spot_img
spot_img

Exposure: खुलासा! डबल कत्ल और खूनी साजिश… दहला देगी इस खौफनाक कातिल बेटी की कहानी

Exposure: वो लड़की है मगर लड़कों की तरह रहती है. उसका रहन सहन लड़कों की तरह है. वो लड़कों जैसे कपड़े ही पहनती है. यहां तक तो बात ठीक थी.

लेकिन इसके बाद अचानक उस लड़की के घर में लूटपाट हुई. और इसी दौरान उस लड़की की मां और भाई दोनों का कत्ल कर दिया गया. मामला पुलिस तक पहुंचा. छानबीन के दौरान पुलिस कातिल का सुराग तलाश रही थी.

- Advertisement -
- Advertisement -

और जब इस डबल मर्डर का खुलासा (exposure) हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. वो लड़की जो अपनी मां और भाई की मौत का मातम मना रही थी, वही जेल पहुंच गई. आइए बताते हैं पूरी दास्तान.

कातिल निकली बेटी

दरअसल, लड़कों की तरह रहने वाली वो लड़की ही वो कातिल है, जिसने अपने भाई और मां को मौत के घाट उतार दिया. रिश्तों को तार-तार करने और दिल दहला देने वाली यह वारदात हरियाणा के यमुनानगर की है.

पुलिस ने कातिल बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस डबल मर्डर में आरोपी लड़की के मामा का लड़का भी शामिल है. जो अभी तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

23 जून 2024, यमुनानगर, हरियाणा

रविवार की शाम यमुनानगर के आजाद नगर इलाके की गली नंबर 2 के एक घर में दो लाश मिलीं. लाश मां-बेटे की थी. जिनका कत्ल किया गया था.

पुलिस को लूट और हत्या की सूचना मिली थी. मरने वालों में 45 वर्षीय मीना और उनका 23 वर्षीय बेटा राहुल शामिल थे. परिवार में एक लड़की काजल भी रहती है.

मगर उसने पुलिस को बताया की उसे मां ने जूस लेने मार्किट भेजा हुआ था. जब वह वापस घर लौटी तो भाई बाहर गिरा हुआ था और मां बेड पर मुर्दा पड़ी थी. काजल के मुताबिक घर का सामान बिखरा हुआ था और लूटपाट की गई थी.

ऐसे खुला दोहरे कत्ल का राज

पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि घर में लगा इकलौता सीसीटीवी कैमरा सुबह से बंद था. और सबसे बड़ी बात ये कि काजल की आंख में भी एक आंसू नहीं था और ना ही उसके चेहरे पर अपनों को खोने का गम दिखाई दे रहा था

पुलिस को काजल ने जो कहानी सुनाई, उसमें अधिकारियों को दम नहीं लगा. इसके बाद शक की सुई काजल की तरफ घूम गई और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने तोते की तरह सारी साजिश अपनी जबान से उगल दी.

मामा का लड़का भी हत्या में शामिल

सिटी थाने के एसएचओ जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की पूछताछ में काजल ने खुलासा (exposure) किया है कि इस दोहरे हत्याकांड में उसका साथ उसके मामा के लड़के ने भी दिया है.

मामा के लड़के के साथ पहले से प्रॉपर्टी विवाद चला रहा था. लिहाजा, वह काजल का साथ देने के लिए राजी हो गया. मगर काजल के इस खौफनाक कदम के पीछे के कारण जानकर एक बार अधिकारी भी दंग रह गए.

हैरान करने वाली है कत्ल की ये वजह

एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि काजल शुरू से ही लड़कों की तरह बनकर रहती है और इस बात को लेकर अक्सर उसकी अपनी मां और भाई के साथ उसकी तकरार भी होती रहती थी.

गुस्से में आकर काजल ने अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर पहले अपनी मां के सिर पर वार किया, फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

इसके बाद उसने अपने भाई राहुल के सिर पर भी वार किया. जब वह जमीन पर गिर गया तो उसका गला दबाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया.

कातिल काजल को रिमांड पर लेगी पुलिस

इस पूरे खुलासे के बाद पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, काजल को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी और बहुत जल्द उसके मामा के लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है.

 

 

 

Share This:
Ajay Sharmahttps://computersjagat.com
Indian Journalist. Resident of Kushinagar district (UP). Editor in Chief of Computer Jagat daily and fortnightly newspaper. Contact via mail computerjagat.news@gmail.com

Most Popular

More like this
Related

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के बाद दी नौकरी छोड़ने की धमकी

थानेदार का वीडियो वायरल, बजरंग दल से झड़प के...

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

अवध एक्सप्रेस से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से...

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के बाद होगी तेज बारिश

मॉनसून की वापसी से यूपी में 30 अगस्त के...

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने अश्विन, छिड़ी थी जोरदार बहस

आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने...