Embassy:दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास विस्फोट की कॉल पर हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
Embassy: दिल्ली पुलिस के पास इजरायली दूतावास के पास विस्फोट की कॉल आने के बाद
अफरातफरी का आलम देखा गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इजरायल दूतावास के पास
बम धमाके की कॉल 5.45 पर मिनट पर आई थी। इससे महकमे के अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए।
आनन-फानन में एक टीम मौके की ओर रवाना की गई। हालांकि मौके पर पहुंची
स्थानीय पुलिस को कहीं कोई धमाका नजर नहीं आया। पुलिस ने फायर विभाग को भी बुला लिया था।
साथ ही कई अन्य एजेंसियां भी मौके पर पहुंच गईं। इसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस को अब तक कोई बम से संबंधित कोई सामग्री नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें :11 जगह रखे बम, इस्तीफा दें सीतारमण, RBI कार्यालय समेत कई बैंकों को धमाके से उड़ाने की धमकी
स्पेशल सेल के सूत्रों बताया कि नई दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में
इजरायल एंबेसी के पीछे एक खाली प्लॉट से धमाके की आवाज कुछ लोगों ने सुनी थी।
यह आवाज किस वजह से आई उसकी छानबीन भी की जा रही है।
मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंची थी।
मौके पर करीब एक घंटे तक जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धमाके की कॉल किसने की। इसकी जांच भी की जा रही है।
इस वाकए पर इजरायली विदेश मंत्रालय (Israeli Foreign Ministry) का बयान भी आ गया है।
इजरायली विदेश मंत्रालय का कहना है कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
छानबीन में भारतीय और इजरायली अधिकारी इसमें एक दूसरे के साथ सहयोग कर रहे हैं।
फिलहाल दूतावास के सभी स्टाफ सुरक्षित हैं। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
छानबीन के बाद कई एजेंसियां वापस जा चुकी हैं। कुछ एजेंसियां अभी भी मौके पर मौजूद हैं।
आसपास सघन तलाशी चल रही है। पुलिस और एजेंसियां पूरी तरह जांच कर लेना चाहती हैं
कि कहीं कोई ब्लास्ट से जुड़ी सामग्री इजरायली दूतावास के आसपास तो नहीं है।
यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब इजराइल और हमास के बीच लड़ाई जारी है।
आतंकी संगठन हमास के लड़ाके भी जमे हुए हैं। वहीं पीएम नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जंग जारी रहेगी।
गौरतलब है कि इससे पहले ईमेल के जरिए मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक,
एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई समेत कई बैंकों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
धमकी देने वाले ने कहा था कि 11 जगहों पर बम लगा दिए हैं।
https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे
दें क्योंकि इन दोनों ने इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला किया है।
इस धमकी के बाद एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम हरकत में आई और मौके पर
तलाशी अभियान चलाया लेकिन उसे कहीं से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।
