insurance :आधार नहीं, अब खसरा नंबर से होगा फसल का बीमा
insurance: रबी की फसल बोए जाने के तेज हुए सिलसिले के बीच
फसल का insurance कराने की हलचल बढ़ गई है। केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप
मुरादाबाद में बैंकों ने किसानों का फसल बीमा कराने की प्रक्रिया बदली है।
अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक विशाल दीक्षित ने इसकी पुष्टि की है।
बैंक और संबंधित एजेंसी अब लाभार्थी किसान की फसल का बीमा कराने के लिए
पोर्टल पर उसके आधार के बजाय भूमि के खसरा नंबर को अंकित करेंगे। बताया जा रहा है
कि यूपी को छोड़कर कुछ राज्यों में फसल insurance कराने में कथित फर्जीवाड़ा सामने
आने के दृष्टिगत व्यवस्था में बदलाव किया गया है। फसल का बीमा कराने के लिए
पोर्टल पर खसरा नंबर डालते ही किसान का सत्यापन हो जाएगा।
खसरा नंबर से मिलान नहीं होने पर फसल बीमा का आवेदन पोर्टल पर स्वत: ही खारिज हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :Insurance :इस योजना में मिलता है 10 लाख रुपये का बीमा कवर
नई व्यवस्था के चलते जमीन का एरिया दर्शाने में भी गड़बड़ी नहीं की जा सकेगी।
एलडीएम ने बताया कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में नोटिफाइड फसलों के आधार पर
किसान अपनी फसल का बीमा करा सकेंगे। मसलन, मुरादाबाद के कई क्षेत्रों में रबी के लिए
गेहूं, आलू व शिमला मिर्च की फसल नोटिफाइड की गई है। फसल बीमा के प्रीमियम पर सरकार सब्सिडी देगी।