Cm yogi:सीएम योगी ने सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा-उनके संघर्ष और योगदान सदैव स्मृतियों में रहेंगे
Cm yogi: मुरादाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सांसद ठाकुर सर्वेश सिंह के निधन के बाद आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर नगर विधायक रितेष गुप्ता सहित भाजपा नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे। बताते चले कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अमरोहा जनसभा करने के बाद मंगलवार दोपहर बाद मुरादाबाद के रतनूपुरा गांव पहुंचे।
उन्होंने पूर्व सांसद और भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों से मुलाकात कर शोक जताया।
कहा कि मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके संघर्ष और योगदान सदैव स्मृतियों में रहेंगे।
कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने रहरा के प्रकाशवीर शास्त्री इंटर कॉलेज में जनसभा के दौरान कहा कि पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है।
यूपी के भी आठ जिले में मतदान हुआ पहले चरण के मतदान में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि फिर मोदी सरकार बनने वाली है।
मोदी सरकार ने देश की तकदीर बदल दी है श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री 30 मिनट तक रतुपुरा रूके उन्होने कहा कि वे किसी कारणवष पूर्व सांसद सर्वेश सिंह के देहांत में नहीं पहुंच पाए थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि वे पूर्व सासंद सर्वेष सिंह को मेरा टाइगर कहकर पुकारते थे साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से कहा की बातचीत का गठन हमेशा आपके साथ हैं इस दौरान नगर विधायक रितेष गुप्ता सहित भाजपानेतागण मौजूद रहे।