Honor ceremony:सरस्वती देवी पी.जी.कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिह्न भेंटकर किया गया सम्मानित
Honor ceremony: सरस्वती देवी पी.जी.कॉलेज निचलौल महराजगंज में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
उक्त आयोजन में महाविद्यालय के उन छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय पाण्डेय के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी विजय पाण्डेय तथा सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली छात्राओं क्रमशः अदिति जायसवाल तथा श्वेता कसौधन को अंगवस्त्रम तथा स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रबंध निदेशक पवन दूबे ने इन छात्राओं द्वारा संस्था में जमा शुल्क भी वापस कर दिया।
पवन दूबे ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज प्रतिभाशाली एवं जरूरतमंद छात्रों के लिए प्रत्येक स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर रहता है।
इन बेटियों ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों के बीच गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार, क्षेत्र और महाविद्यालय का सम्मान बढ़ाया है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय पाण्डेय ने कहा कि पूर्वांचल के शिक्षा जगत में पवन दूबे ने सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा की जो अलख जगाई है उससे क्षेत्र और समाज में व्यापक परिवर्तन हो रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ सुनील पाण्डेय ने सभी आगंतुक के प्रति आभार प्रकट किया।
आयोजन में प्रमुख रूप से आदित्य सिंह, विशाल कसौधन, दिव्य दीपक त्रिपाठी, प्रमोद शर्मा, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे।