Felicitation ceremony: राजेंद्र प्रसाद तारा चंद पी. जी. कॉलेज में सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
Felicitation ceremony: जनपद के निचलौल स्थित राजेंद्र प्रसाद तारा चंद पी. जी. कॉलेज, निचलौल महराजगंज में आज सांस्कृतिक प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु, सिद्दार्थ नगर में माननीय राज्यपाल के द्वारा एम.ए. गृह विज्ञान विषय में गोल्ड मैडल से सम्मानित कु. खुशबू चौबे के सम्मान में उनके नाम से महाविद्यालय के संरक्षक अमरीश यादव जी द्वारा गृह विज्ञान विषय के प्रयोगशाला का नामकरण किया गया साथ ही साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेते हुए।
इस अवसर पर माननीय संरक्षक द्वारा यह घोषणा किया गया कि सत्र-2024_25 से यदि किसी अभिभावक की दो बेटियां महाविद्यालय में बी.ए./बी.एस-सी/बी.कॉम में शिक्षा ग्रहण हेतु प्रवेश लेती है तो उसमे से एक बेटी का शिक्षण शुल्क पूर्ण रूप से माफ कर दिया जाएगा इस घोषणा की प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राओं ने सराहना की।
इस अवसर पर प्राचार्य गोविंद शरण सिंह,उप प्राचार्य उपेंद्र गुप्ता,सिद्धार्थ तिवारी,रमेश ओझा,राजन आर्या,बृजमोहन,हेमन्त यादव,भरत चौहान सहित समस्त प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।