इस Cancer संस्थान में मरीजों को फ्री इलाज, इस योजना से मिलेगी राहत
Cancer: लखनऊ के चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर संस्थान में
गरीब मरीजों मुफ्त इलाज मिलेगा। संस्थान में अगले माह से राष्ट्रीय आरोग्य निधि और
असाध्य योजना लागू होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने योजना को लागू करने की तैयारियां पूरी कर ली है।
24 घंटे इलाज की सुविधा
कैंसर संस्थान में प्रतिदिन लगभग 300 से 350 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं।
250 बेड पर मरीजों की भर्ती हो रही है। इमरजेंसी और पैथोलॉजी जांच की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध है।
ऑपरेशन की सुविधा भी लगातार रफ्तार पकड़ रही है। रेडियोथेरेपी
विभाग में सबसे ज्यादा मरीजों को राहत प्रदान की जा रही है।
अभी चार योजनाएं चल रही हैं
संस्थान में मरीजों प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना चल रही है। सरकारी कर्मचारी व उनके आश्रितों के लिए
पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्कीम संचालित हो रही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत
यह भी पढ़ें :Cancer Hospital: जिले में होगी स्क्रीनिंग, कैंसर संस्थान में मिलेगा इलाज, नहीं भटकना पड़ेगा मरीजों को
भी मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इन योजनाओं के लागू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है।
आरोग्य व असाध्य से गरीबों को राहत
संस्थान प्रशासन ने गरीब मरीजों के लिए राष्ट्रीय आरोग्य निधि और
असाध्य योजना लागू करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। आरोग्य निधि के तहत का
एक साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मरीज को मिलेगी।
जबकि राष्ट्रीय असाध्य निधि में इलाज पर जितना खर्च होगा उतना सरकार देगी।
अधिकारियों के मुताबिक इन योजनाओं से उन गरीब मरीजों को फायदा होगा जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है।
विधायक तक पहुंच पाना कठिन है। पात्रता के दूसरे कागजात तक जुटाना मुश्किल होता है।
संस्थान में अधिकारियों की बनी कमेटी मरीज को योजना का लाभ पहुंचाने में मदद करेगी।
कैंसर संस्थान निदेशक डॉ. आरके धीमान ने बताया कि गरीब मरीजों के लिए
सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।
ताकि गरीब मरीजों को आर्थिक दबाव से बचाया जा सके। गरीब मरीज
अपना पूरा इलाज करा सकें।पैसे के अभाव में किसी भी मरीज का
इलाज नहीं रूकने देंगे।अगले माह तक दोनों योजनाओं के शुरू होने की उम्मीद है।