PMAY: प्रधानमंत्री आवास योजना चयनित 16 हजार ग्रामीणों का हुआ सर्वे, मिलेगा अपना मकान
PMAY: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 491 गांवों में पीएम आवास के लिए तेजी से सर्वे चल रहा है। अब तक 16000 ग्रामीण परिवारों का सर्वे पूरा हो चुका है।
यह सभी पीएम आवास के लिए योग्य मिले हैं। 2900 भवन स्वामियों का एआई एप के माध्यम से सर्वे किया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के मकान इस बार सभी जरुरतमंदों को मिलेंगे। जिसके पास भी अपना पक्का मकान नहीं है उन सभी को पीएम आवास दिया जाएगा।
इसी वजह से इस बार पहले से कोई संख्या नहीं निर्धारित की गयी है।
ग्राम्य विकास विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास के मुताबिक जितने भी लोग पीएम आवास (PMAY) के लिए अर्ह मिलेंगे उन सभी को मकान दिया दिया जाएगा।
तेजी से सर्वे चल रहा है। शासन ने 31 मार्च तक सर्वे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन लखनऊ में सर्वे का काफी काम हो चुका है।
28 फरवरी तक सर्वेकर रिपोर्ट तैयार हो जाएगाी। लोग आन लाइन एआई एप से खुद भी सर्वे कर सकते है। उसका आफ लाइन कर्मचारी अधिकारी सत्यापन भी करेंगे।
23125 परिवारों को मिल चुका है पीएम आवास
पूर्व में लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के 23125 परिवारों को पीएम आवास (PMAY) का मकान दिया जा चुका है।
जिला प्रशासन ने 23363 परिवारों को पीएम आवास (PMAY) देने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
लेकिन इसमें से 98.98 प्रतिशत को पीएम आवास दिया जा चुका है। इस बार सभी को पीएम आवास दिया जाएगा।