Molestation: लड़की को लेखपाल ने खींचकर की छेड़छाड़,विरोध करने की पिटाई
Molestation: लखनऊ के विभूतिखंड स्थित डीएलएफ माईपैड अपार्टमेंट के पास दोस्तों के साथ
कार में बैठी युवती के साथ लेखपाल और उसके दोस्तों ने छेड़छाड़ की।
विरोध करने पर युवती को कार से घसीटते हुए पीटा। बीच बचाव करने पर युवती के साथ
मौजूद उसके दोस्तों से भी आरोपी मारपीट करने लगे। शोहदों के चंगुल से निकल कर पीड़िता ने पुलिस को फोन मिला दिया।
जिसके चलते आरोपी गाली गलौज करते हुए भाग निकले। उधर, विश्वासखंड स्थित एलडीए मार्केट में काम करने वाली
युवती ने दो लोगों के खिलाफ शराब के नशे में धुत होकर छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
सीतापुर निवासी युवती लखनऊ में रह कर पढ़ाई कर रही है। गुरुवार को पीड़िता
दोस्तों के साथ विभूतिखंड डीएलएफ के सामने कार में बैठी हुई थी।
तभी वरुण निगम, लेखपाल विक्की वर्मा, आकर्षित श्रीवास्तव और एकाग्र गुप्ता आ धमके।
युवती के गेट खोलने पर आरोपी छेड़छाड़ करने लगे
जिन्होंने कार का दरवाजा खटखटाया। युवती के गेट खोलने पर आरोपी छेड़छाड़ करने लगे।
इस बात का युवती के दोस्तों ने विरोध भी किया। जिस पर आरोपियों ने युवती को
कार से नीचे घसीट कर पीटना शुरू कर दिया। युवती को बचाने का प्रयास करने पर
उसके दोस्तों के साथ भी मारपीट की गई। अपार्टमेंट के बाहर झगड़ा होते देख राहगीर जुटने लगे।
यह भी पढ़ें :Molestation:कमरे में बहू को देख ससुर करने लगा गंदी हरकत, बचाने आई जिठानी को भी नहीं छोड़ा, दोनों का किया ये हाल
इस दौरान ही युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुताबिक पीड़िता की
तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में पता चला कि दोनों पक्ष पूर्व से परिचित हैं। आरोपों की जांच की जा रही है।
शोहदों ने युवती से की छेड़छाड़, विरोध पर धमकाया
एलडीए मार्केट स्थित एक दुकान में काम करने वाली युवती गुरुवार को ऑफिस से घर लौट रही थी।
मार्केट से बाहर निकलते ही विभू और डब्लू ने युवती को देख कर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
विरोध करने पर गाली गलौज करने लगे। शोहदों के बीच घिरी युवती ने फोन कर सहकर्मियों को मदद के लिए बुलाया।
मार्केट में मौजूद अन्य व्यापारियों ने शोहदों को घेर लिया। जिसके बाद विभू और डब्लू भाग निकले।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी पहले भी गलत व्यवहार कर चुके हैं।
शिकायत जनुसनवाई पोर्टल पर की थी। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक पाण्डेय ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच हो रही है।
कल्ली पश्चिम घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास
कल्ली पश्चिम में शोहदे ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
चीख पुकार पर महिला के पति के आने पर वह धमकाते हुए भाग निकला।
तहरीर पर पीजीआई पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
कल्ली पश्चिम निवासी पीड़िता ने मुताबिक बुधवार दोपहर वह घर में अकेली थी।इस बीच मोहनलालगंज के राजाखेड़ा
निवासी मनोज कुमार घर में घुस आया। आरोपित उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।