Meeting: जिला उद्योग, व्यापार और श्रम बैधु की बैठक संपन्न
Meeting: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु, व्यापार बंधु और श्रम बंधु की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई और कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।
उद्योग से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा
बैठक में मेसर्स एनीड्रग्स फार्मा इंडस्ट्रीज, भैंसहां, शाहजहांपुर, कसया के इकाई स्थल की भूमि सीमांकन का मुद्दा उठा।
बताया गया कि स्थल समतल न होने के कारण जेसीबी नहीं पहुंच पा रही है और स्थानीय किसानों ने गेहूं की फसल को नुकसान की आशंका जताई है।
फसल कटाई के बाद भूमि समतल कर सीमांकन की कार्यवाही होगी।
वहीं, मेसर्स रिंकी फिश फार्मिंग के संपर्क मार्ग को सुदृढ़ करने की मांग पर कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर फसल कटाई के बाद कार्रवाई का निर्णय लिया गया।
ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट की प्रगति समीक्षा
उत्तर प्रदेश ग्लोबल यूपी इन्वेस्टर्स समिट के तहत विभिन्न विभागों के एमओयू की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कृषि, पशुपालन, उद्यान, आयुष, बेसिक शिक्षा और पर्यटन विभागों को अगली बैठक में कार्य प्रगति के फोटोग्राफ्स प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
जीबीसी रेडी इकाइयों को शीघ्र क्रियाशील करने और लंबित इकाइयों के लिए प्रयास तेज करने की हिदायत दी गई।
निवेश मित्र पोर्टल और स्वरोजगार योजनाएं
निवेश मित्र पोर्टल पर उद्यमियों के आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई।
उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन और उद्यान विभाग के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।
साथ ही, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी ऋण योजना की प्रगति की समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने निरस्त आवेदनों के कारणों की गहन जांच और स्वीकृत ऋण वितरण में तेजी लाने को कहा।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और ओडीओपी
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 281 आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं, जबकि ओडीओपी के तहत 35 आवेदन प्राप्त हुए।
लंबित ऋण आवेदनों के निस्तारण के लिए बैंकों को सरल प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए
श्रम बंधु और व्यापार बंधु बैठक
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने श्रमिकों के पंजीकरण की स्थिति से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने कन्या विवाह योजना, बाल श्रम और बंधुआ मजदूरी जैसे मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। व्यापार बंधु बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
उपस्थित अधिकारी और उद्यमी
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, उपायुक्त राज्यकर, अग्रणी जिला प्रबंधक, उद्यमी संघ के अध्यक्ष रामअशीष जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।