अपर मंडल रेल प्रबंधक ने किया स्टेशन का निरीक्षण,रनिंग रूम की सुविधाओं पर जताया संतोष
Inspection: पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी-भटनी-सीवान-थावे रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया।
यह निरीक्षण उन्होंने अपने स्वचालित निरीक्षण यान से किया, जिसमें उनके साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्दर पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) धर्मेन्द्र यादव तथा मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) सौरभ राठौर समेत अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सिंह ने रेलखंड पर परिचालनिक सुगमता में बाधा बन रहे अस्थाई सतर्कता आदेशों और गति अवरोधों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द इन अवरोधों को दूर कर सेक्शनल स्पीड को बढ़ाया जाए।
थावे स्टेशन पर उन्होंने गार्ड एवं लोको पायलट के रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने रनिंग रूम में मौजूद कर्मचारियों से संवाद कर उपलब्ध सुविधाओं का फीडबैक लिया और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान लोको पायलट के ड्यूटी व विश्राम घंटे, असामान्यता रजिस्टर, श्वास परीक्षण मशीन, मैनुअल साइन ऑन/ऑफ जैसी व्यवस्थाओं की जांच की गई और सभी व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया।
इसके अलावा श्री सिंह ने रनिंग रूम में उपलब्ध बेड रोल, मच्छरदानी, प्रकाश व्यवस्था, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय एवं व्यायामशाला का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबे समय तक ट्रेन संचालन के बाद गार्ड एवं लोको पायलट को आवश्यक विश्राम मिल सके, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
अशोक कुमार जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे