Electricity: उत्तर प्रदेश के साढ़े 18 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ, जानें क्या है सीएम योगी का निर्देश
Electricity: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश बाद बरेली मंडल के जनपदों को नो ट्रिपिंग जोन बनाने की
कवायद तेज हो गई है। बिजली विभाग अब इन जनपदों में आंख मिचौली का खेल नहीं खेल सकेगा।
फॉल्ट होने पर पूरे क्षेत्र की बिजली नहीं जाएगी और हजारों उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना नहीं करना
पड़ेगा। जिस क्षेत्र में बिजली (Electricity) की खराबी होगी, वहीं बिजली कटौती की जाएगी।
पहले की तरह पूरे इलाके की बिजली नहीं कटेगी। इस फैसले से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी।
बरेली मंडल के चारों जिलों में 35 नये विद्युत सब स्टेशन बनाने की कवायद तेज हो गई है।
यही नहीं इन जिलों में 67 स्टेशनों पर पावर ट्रांसफॉर्मर लगाकर क्षमता बढ़ाई जाएगी।
प्रथम वरीयता क्रम में 27 पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं। नये विद्युत सबस्टेशन के लिए जगह चिह्नित कर कार्रवाई तेज
कर दी गई है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन बरेली जोन के मुख्य अभियंता राजीव शर्मा ने मंडल के चारों जिलों के सभी
अधिशासी अभियंताओं को दिशा निर्देश दिए हैं। उनका कहना है
कि नई व्यवस्था से आगामी गर्मी में बिजली (Electricity) संकट नाम की चीज खत्म हो जाएगी।
उपभोक्ता को तभी बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा, जब कही कोई बड़ा फॉल्ट होगा।
नए बिजली (Electricity) घर
बरेली में 12
बदायूं में 9
शाहजहांपुर में 6
पीलीभीत में 2
सब स्टेशन से सुधरेगी आपूर्ति
चीफ इंजीनियर राजीव शर्मा ने बताया कि बरेली के सुभाषनगर द्वितीय, कर्मचारी नगर मिनी बाईपास, प्रेमनगर में
सीआई पार्क, पीलीभीत बाईपास पर पवन विहार, आंवला में बड़ा गांव गुलरिया,
आंवला रूरल, इफको के पास सेंधा, बहेड़ी में गुरसौली, मीरगंज में हुरहुरी, सेंभरा,
भमोरा और रजऊ परसपुर में नए विद्युत उप केंद्र खोलने के लिए
स्थान चिन्हित किए गए हैं। जल्द ही वहां निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
18.5 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
बरेली मंडल में 18.5 लाख विद्युत उपभोक्ता है। शासन की ओर से मंडल के जिलों के लिए
एक करोड़ का बजट जारी किया था। पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और बरेली डिवीजन को 25-25 लाख
रुपये आवंटित किए गए हैं। इससे वह लाइन लॉस समेत जरूरी समस्याओं का समाधान करवा रहे हैं।
नई व्यवस्था से मंडल के 18.5 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।
