Canal jumped:शिक्षिका ने पहले लगाई थी मां को फोन,फिर नहर में कूदी, SDRF टीम ने फिर से सर्चिग में जुटी
Canal jumped : लखनऊ की इंदिरा नहर में कूदी शिक्षिका का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है।
देर शाम अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया था।
गुरुवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे से SDRF टीम ने फिर से सर्चिग में जुटी है।
घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के हबुआपुर की है। परिवार वालों का कहना है कि दीपाली यादव (25) प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थी।
4 भाई-बहनों में दूसरे नंबर की थी। वह बीएड की पढ़ाई भी कर रही थी। जब घर से निकली थी, तब बोली थी कि जैतीपुर मार्केट कपड़े खरीदने जा रही हूं।
ढाई घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो पिता ने उसकी मां से पूछा कि दीपाली कहां गई है।
वो बोलीं- मार्केट गई है। इसके बाद परिवार ने उसे खोजना शुरू कर दिया।
जैतीपुर बाजार के एक दुकानदार ने बताया कि दोपहर में यहीं पर दीपाली एक ऑटो रुकवा रही थी। फिर वह कहां गई पता नहीं चला।
नहर में कूदने से पहले लगाई थी मां को फोन
जैतीपुर मार्केट से दीपाली इंदिरा नहर पर बने हबुआपुर पुल के पास पहुंची। यहां नहर के पास मौजूद पान की दुकान पर गई।
दीपाली ने दुकानदार से फोन लेकर मां को फोन भी किया। फोन उसके छोटे भाई सुयश ने उठाया।
भाई ने पूछा भी कि दीदी कहां हो, तो बोली मां से बात कराओ। लेकिन मां वहां नहीं थीं। इसके बाद फोन काट दिया।
मैं नहर के पास हूं, कहकर फोन काट दी
दीपाली का फोन आते ही भाई ने स्पीकर ऑन कर दिया। सुयश की दीपाली से बात करते सुनकर घर में मौजूद मामी भी पास में आ गईं।
सुयश ने उन्हें फोन भी दिया। लेकिन तब तक दीपाली फोन काट चुकी थी।
सुयश ने दोबारा दुकानदार को फोन किया, लेकिन वो वहां से जा चुकी थी।
इसी के बाद दीपाली कुछ दूर जाकर नहर में कूद गई। दीपाली क्यों नहर में कूदी, इसका कारण अभी तक परिवार में किसी को समझ में नहीं आया है।
जब तक घरवाले पहुंचे, दीपाली नहर में कूद चुकी थी
दीपाली के मामा संजय का कहना है कि उसने इंदिरा नहर के पास होने की बात कहकर फोन काट दिया था।
इसके बाद हम लोगों ने कई बार उस नंबर पर फोन मिलाया, लेकिन फोन व्यस्त रहा।
बाद में पता चला दीपाली वहां से जा चुकी थी। जब तक हम मौके पर पहुंचे, तब तक दीपाली नहर में कूद चुकी थी।