Building:अचानक भर-भराकर गिरा दवा कम्पनी का निर्माणाधीन बिल्डिंग, पांच की मौत, लगभग दो दर्जन घायल
Building: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में मौजूद एक बिल्डिंग अचानक से भरभराकर गिर गई। है।
पिलर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरते ही पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई।
बताया जाता है कि इस बिल्डिंग में कई दवा कंपनियों के गोदाम भी मौजूद थे। हादसे के दौरान कई मजदूर गोदाम में मौजूद थे जो मलबे में दबे हैं।
राहत बचाव कार्य जारी है। अब तक 28 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
बाकी 23 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी राहत बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार शहीद पथ से चंद कदम दूर ट्रांसपोर्ट नगर में आशियाना निवासी राकेश सिंघल की बिल्डिंग है।
बिल्डिंग (Building) किराए पर उठी है। दो मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर मोबिल आयल का काम होता है।
पहली मंजिल पर मनचंदा गिफ्ट के सामान का काम किया जाता है। जबकि दूसरी मंजिल पर कई कंपनियों के की दवाइयों के गोदाम थे।
बिल्डिंग (Building) में मौजूद सभी दुकानों और गोदामों में मजदूर भी काम कर रहे थे।
बिल्डिंग के आसपास काफी तादाद में पानी भरा था
शनिवार की शाम को एक बिल्डिंग अचानक से भर भराकर गिर गई। माना जा रहा है कि बिल्डिंग के आसपास काफी तादाद में पानी भरा है।
पानी भरे रहने के कारण बिल्डिंग की नींव कमजोर पड़ गई। बिल्डिंग (Building) का रखरखाव भी लंबे समय से नहीं हो रहा था।
इस वजह से बिल्डिंग गिरी है। बिल्डिंग के मलबे में कार और ट्रक भी दब गए। इसके अलावा कई मजदूर भी मलबे में दब गए।
बिल्डिंग गिरने के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
फिलहाल राहत बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है।
आनन-फाननन में राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक तक 28 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है,
जिसमें से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 लोग बुरी तरह से घायल हैं। हादसे की खबर मिलते ही डीएम और नगर आयुक्त मौके पर पहुंचे हैं।
बिल्डिंग गिरने से 24 लोग हुए चोटिल
लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के बाद राहत बचाव का काम तेज कर दिया गया है। टीम ने 24 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है।
सभी को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में दबे लोगों में एक बुजुर्ग महिला भी थी, जिसके सिर पर ज्यादा चोट आई है।
महिला समेत अन्य का सिटी स्कैन, एक्सरे और अन्य जांच कराई जा रही है।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सभी चोटिल लोगों को जरूरी उपचार मुहैया कराया जा रहा है।
मलबे में दबे घायल
शिव मोहन सिंह 38 औरास उन्नाव निवासी आदर्श विहार बुधेश्वर 2 आकाश 19 पुत्र तरूण निवासी सिटी स्टेशन पाण्डेय गंज,
शान्ती देवी 65 पत्नी रामकरन मूल फैजाबाद ट्रंस्पोर्ट नगर में रहती थी, 4 राजेन्द्र पुत्र रामकुमार निवासी मरौली सीतापुर,
5 आकाश सिंह पुत्र चन्द्र भान सिंह निवासी औरास उन्नाव, आदित्य राजपूत पुत्र पप्पू निवासी रानीगंज नाका, शत्रुघ्न सैनी 60 उन्नाव,
विजय सिंह 23 पुत्र सुरेश निवासी हसनगंज उन्नाव, आकाश पुत्र राम आसरे आजमगढ़ राहगीर, अनूप कुमार बेहसा निवासी कर्मचारी।
सीएम योगी ने अफसरों को मौके पर भेजा
लखनऊ हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों को मौके पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की है।