Sitting: विधायक ने विद्युत विभाग पर कसा शिकंजा,स्वीकृत कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी
Sitting: कुशीनगर में खड्डा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने विद्युत विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यों में एक वर्ष से हो रही देरी को लेकर कड़ा रुख अपनाया।
उन्होंने चीनी मिल के गेस्ट हाउस में विभाग के आला अधिकारियों को बुलाकर नाराजगी जताई और स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करने का निर्देश दिया।
विधायक ने बताया कि सोहरौना, खड्डा नगर के काली मंदिर के समीप, पटेल नगर, केन यूनियन के पास, और पकड़ी बृजलाल छितौनी में नए ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य पिछले एक साल से लटके हुए हैं।
इसके अलावा, खड्डा से मदनपुर तक एकल चरण (सिंगल फेज) नई लाइन बनाने, खड्डा से भैसहां तक जर्जर तारों को बदलने, एकडग्गी चौराहा और बोधीछपरा में ट्रांसफार्मर लगाने, कोटवा सब स्टेशन का लोड कम करने, और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने जैसे कार्यों में देरी पर उन्होंने सख्त नाराजगी व्यक्त की।
मुख्य अभियंता (वितरण क्षेत्र सेकेंड, गोरखपुर) विनोद आर्या को निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि ठेकेदारों को तत्काल बुलाकर सभी स्वीकृत कार्य शुरू कराए जाएं।
उन्होंने जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) के रवैये पर भी तल्ख टिप्पणी की और कहा कि जे.ई. कार्यों में अपेक्षित योगदान नहीं दे रहे।
विधायक ने लाइनमैनों पर भी सवाल उठाए, आरोप लगाया कि वे कार्य के लिए 500 रुपये तय करके जाते हैं, जो अनुचित है।
इस पर मुख्य अभियंता ने पांच साल से अधिक समय से कार्यरत लाइनमैनों को हटाकर नए लोगों को नियुक्त करने का सुझाव दिया।विधायक ने चेतावनी दी कि भविष्य में कोई भी शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
इस बैठक में चीनी मिल के जी.एम. एन.पी. सिंह, अधीक्षण अभियंता (कसया) प्रदीप शर्मा, अधिशासी अभियंता (पडरौना) संजय सागर, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश वर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, पिंस मद्धेशिया, पवन मद्धेशिया, आनंद सिंह, सुभाष पहलवान, विनय सिंह, प्रभू कुमार, विकास तिवारी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।