Fire:अज्ञात कारणों से लगी आग,मछली भूंजा समेत पांच दुकान जल कर राख
Fire: जनपद कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के पनियहवा चौराहे पर
अंग्रेजी शराब भट्ठी के सामने बीती रात 11. 40बजे अज्ञात कारणों से लगी Fire से
मछली भूंजा की दुकान व एक पान की दुकान आदि दुकानदारों के पांच दुकान जल कर राख हो।
दुकान में सो रहे एक दुकानदार ने आग की लपट देख दुकान से भागकर किसी तरह
अपनी जान बचाई। इसअग्निकांड में फ्रीज, काउन्टर, कुर्सी, मेज, इन्वर्टर,
रसोई गैस सहित दो मोटरसाइकिल के जलने से लाखों की
क्षति का अनुमान है।ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें :fires: थाने में भीषण आग, धमाकों से दहला इलाका, कई वाहन जले, तीन पुलिसकर्मी झुलसे,जानें कैसे?
पनियहवा चौराहे पर एन एच 727 के बगल में अंग्रेजी दुकान के सामने प्रेम जायसवाल,
श्रीराम साहनी, आलोक चन्द्र, राजन गुप्ता सहित राधेश्याम गुप्ता की
दुकान में सोमवार की मध्य रात्रि में अचानक आग की लपटे उठने लगीं।
Fire की लपटे उठती देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया।
प्रेमलाल जायसवाल अपनी दुकान में सोये हुए थे। आग की लपट देख किसी
तरह उठकर भागेऔर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंचीं।
ग्रामीणों के अथक प्रयास से Fire पर काबू पाया जा सका।
इस आगलगी की घटना में पांच दुकानें जलकर खाक हो गई।
किसी का कुछ भी वचाया नहीं जा सका आग की सूचना मिलते ही
फायर विग्रेड की गाड़ी के साथ थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल,
एसआई मनोज द्विवेदी, सिपाही संजय यादव सहित चरमैन अशोक साहनी सहित सैकङौ ग्रामीण
आग बुझाने लगे रहे चैयरमैन छितौनी अशोक साहनी ने पिङितो से कहा कि
तहसील प्रसाशन द्वारा जो सहायता मिलती है उसे जल्द से जल्द दिलाने का कार्य करुगा।