Tehsil: बरसात के मौसम में तहसील प्रशासन में फरियादियों के लिए सर छुपाने के लिए कोई उचित स्थान नहीं
Tehsil:खड्डा कुशीनगर-बरसात के मौसम में दूरदराज से आए प्रार्थीयों के लिए खड्डा तहसील प्रांगण में
बरसात से बचने के लिए कोई उचित स्थान नहीं फरियादी बरसात के मौसम में इधर-उधर भटकने को मजबूर
मौजूदा तहसील प्रशासन में कुछ ऐसे आस्थान हैं जिन जगहों पर फरियादी बरसात से बच सकते हैं
लेकिन वहां तहसील प्रशासन के कर्मचारी ठहरने नहीं देते जबकि सूत्र बताते हैं
कि खड्डा थाना क्षेत्र के गंडक नारायणी नदी उस पार दियारा क्षेत्र के शिवपुर हरिहरपुर बसंतपुर तमाम क्षेत्र से
खड्डा तहसील में फरियादी अपना प्रार्थना पत्र लेकर तहसील खड्डा में आते हैं
और अपनी पीड़ा उप जिला अधिकारी के सामने रखते हैं लेकिन
इस बरसात के मौसम में फरियादियों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत का सामना यह है
कि बरसात के मौसम में जब बरसात आती है तो आखिर अपना सर कहां छुपा है यह एक बड़ी जटिल समस्या है
आखिर तहसील प्रशासन द्वारा इन फरियादियों के लिए बरसात के
मौसम में बचने के लिए फरियादियों की उचित व्यवस्था क्यों नहीं
जबकि तहसील प्रशासन के अधिकारियों के लिए अधिवक्ताओं के लिए जगह सुनिश्चित कर
धूप हो या बरसात या ठंड उनके लिए जगह मिल जाती है लेकिन दूर दराज से आए
प्रार्थी फरियादियों के लिए क्यों नहीं मिलता है सर छुपाने का स्थान।