कुशीनगर : बड़हरा कोइलसवा मार्ग पर एक ब्यक्ति का मिला शव, मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम करवाही में जुटी
कुशीनगर : चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बलियावा टोला मुसहरी के पास बड़हरा कोइलसवा मार्ग पर एक ब्यक्ति
का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम करवाही में जुट गई।
मंगलवार के सुबह बलियवा टोला मुसहरी के लोग जब सुबह टहलने निकले तो देखा कि बड़हरा कोइलसवा सड़क के
किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। लोगों ने इसकी सूचना चौरा खास पुलिस को दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
काफी खोज बिन के बाद मृतक का शिनाख्त मोतीलाल मंडल लगभग 35 वर्ष पुत्र गिरीशलाल मंडल ग्रामसभा बलवा,
थाना भोरे, जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुआ। मृतक का कोई व्यक्तिगत परिजन न मिला तो थाना प्रभारी प्रमोद
कुमार ने पटीदारों से फोन पर बात कर समझा बुझाकर और रास्ते का खर्च वहन करने का आश्वासन देकर बुलाया।
सूत्रों की माने तो मृतक अपने बहन के घर तीन दिन पूर्व का आया हुआ था।
इस संदर्भ में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता नही लग पाया है,
शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम होने के बाद ही पता चल पाएगा।
