कुशीनगर :थाना हनुमानगंज पुलिस ने किया एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार
कुशीनगर :खड्डा तहसील क्षेत्र के थाना हनुमानगंज पुलिस(police) ने वांछित अपराधियों को पकड़ने के पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के अभियान के क्रम मे महीनों से वांछित आरोपी सरतेज यादव को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया
बताते चलें की काफी दिनों से वांछित भीड़ को उकसा कर बलवा कराने में शामिल सरतेज यादव पुत्र रामधनी यादव ग्राम बोधी छापर नौतार निवासी
को मुखबिर की सुचना पर हनुमानगंज पुलिस (police) ने तत्परता दिखाते हुए हनुमान गंज पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर मु.अ.स.73/21धारा
147/148/149/307/336/332/353/504/506/188/269व आईपीसी के धारा सी ए एल व धारा 516 आपदा प्रबंधन अधिनियम वह धारा 15( 4) महामारी अधिनियम तथा 2/ लोक शांति क्षति निवारण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया
गिरफ्तारी करने वाली टीम मे चंदेश्वर सिंह वoउoनिoऔर हेoकाo लल्लन यादव व अमित यादव शामिल रहे
M ansari