Police :गुम हुए बच्चे की तलाश कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा
Police – कुशीनगर:खड्डा थाने में तैनात सिपाही राहुल पांडे गुम हुए लगभग 3 वर्षीय बच्चे को 2 घंटे के अंदर तलाश कर परिजनों को सौंप दिया गया
बताते चलें कि खड्डा निवासी शहजाद पुत्र तैय्यब वार्ड नंबर 1 कस्बा खड्डा निवासी जो गुम हो गया था
- Advertisement -
- Advertisement -
खड्डा पुलिस ने तप्तपरता दिखाते हुए बच्चे को तलाश कर परिजनों को सौंप दिया गया जिसकी प्रशंसा नगर में खुब हो रही है।
Ripot :S.S Singh