Wanted:पुलिस की बङी कामयाबी! अलग-अलग मामलों के चार वांछित आरोपी गिरफ्तार
Wanted: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में जनपद कुशीनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह जनपद कुशीनगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा जनपद कुशीनगर के कुशल पर्वेक्षण में व थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय के नेतृत्व में थाना सेवरही जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा तलाश वांछित/ वारण्टी व चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन आदि से सम्बंधित दो अलग-अलग मामलों में चार वांछित (Wanted) आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवरही पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि मु0अ0स0 351/24 धारा 2(30), 317(2) BNS थाना सेवरही जनपद कुशीनगर बीएनएस से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त अजय चौहान पुत्र विन्दु चौहान उम्र 19 वर्ष सा0 शाहपुर खलवा पट्टी, थाना विशुनपुरा,
न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई
जनपद कुशीनगर को किसान पी0जी0 कालेज के पास बनरहा रोड पर अभियुक्त के पास से एक अदद मोटरसाईकिल रजि0 न0 UP57 BQ 8074के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है
इसी क्रम में थाना सेवरही जनपद कुशीनगर पुलिस द्वारा तलाश वांछित/ वारण्टी व चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन से वारन्ट मा0 जे0एम कसया कुशीनगर द्वारा निर्गत एनबीडब्लू मे 03 नफर वारण्टी हीरालाल पुत्र ठाकुर यादव व कांता पुत्र ठाकुर यादव सकिन परसा टोला बलूही थाना सेवरही जनपद कुशीनगर एवं विद्या पुत्र विश्वनाथ सकिन पिपराघाट टोला गोला थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को मु0अ0सं0- 220/2020, मु0नं0 4492/21 धारा 147, 323, 504 भादवि
2. मु0अ0सं0 294/2012, मु0नं0- 1655/2012 धारा 147, 323, 504,506 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से
एसओ श्रीप्रकाश राय, उ0नि0 संदीप कुमार वर्मा, उ0नि0 आकाश सिंह, उ0नि0 मिथिलेश प्रजापति,हे0का रमेश यादव, का0 सुभम यादव,
का0 संजय यादव, का0 उपेन्द्र कुमार, का. छांगुर यादव, का.प्रदीप यादव, म0का0 रीता भारती शामिल रहे ।