प्रशासन की निगरानी में हो रहा यूरिया खाद का वितरण
Urea: यूरिया खाद के कमी के चलते किसानों में भारी रोष है जिसके चलते आए दिन विवाद हो रहा है और यूरिया खाद की अनपलब्धता के चलते किसानों में धान की फसल के कम पैदावार का डर बना हुआ है,इस लिए किसान किसी भी तरह यूरिया हासिल करना चाहता है जिससे आए दिन समितियों पर विवाद हो रहे है।
बताते चले विकास खंड रामकोला के सिधावे ग्राम स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सेवा समिति पर गत गुरूवार को यूरिया खाद वितरण मे धाधली का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया जिसकै बाद खाद का वितरण सचिव द्वारा बंद कर दिया गया था।
उसके बाद सचिव ने मंगलवार को रामकोला पुलिस की मौजुदगी मे सुबह दस बजे से खाद वितरण शुरू हुआ मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही किसानो की लंबी लाईन लगी रही दस बजे समिति खुलते ही खाद वितरण शुरू हुआ
शान्तिपूर्ण तरीके किसान जितेन्द्र राव,राजू राव,राजन ,गोरख पटेल ,नाथू मद्धेशिया आदि का कहना था कि सुबह से लाईन मे लगे थे आज जाकर खाद मिली उन्होने बताया कि समिति पर 266रूपया 50 पैसा के रेट से समिति फर खाद मिला सचिव सुभनरायण राव ने बताया कि मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी मे खाद वितरण किया गया हमारे पास प्रयाप्त मात्रा मे खाद मौजूद है सबको मिलेगा । यूरिया की कमी नही है।