Tractor trola: अवैध गन्ना ढुलाई कर रहे गन्ना लदा ट्राला पलटा,घंटों बंद रहा रास्ता
Tractor trola: कुशीनगर जनपद में रामकोला पडरौना रोड एन एच 730 पर अवैध रूप से गन्ना ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर ट्राला बीच सड़क पर ही पलट गया
जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया और दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और लोगों में अफरा तफरी मच गई।
सूचना पर पहुंची रामकोला पुलिस के घंटों मस्कत के बाद आवागमन चालू हुआ।
मंगवार को दोपहर लगभग ढाई बजे एन एच 730 पर धर्मसमधा गांव के निकट हाट मिक्स प्लांट के पास अवैध तरीके से गन्ना ढुलाई कर रहा ट्रैक्टर ट्राला अचानक बीच सड़क में पलट गया
और पूरा रोड पर गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रेलर के चलते आवा गमन बंद हो गया,देखते ही देखते दोनों तरफ एक किमी तक जाम लग गया और लोगों में अफरा तफरी मच गई।
घटना की सूचना रामकोला थाना प्रभारी आनंद कुमार गुप्ता को दी गई
उसके बाद पुलिस पहुंच कर काफी मस्कत के बाद जे सी वी मशीन के माध्यम से सड़क को खाली करा कर आवागमन चालू करवाया।
जाम में फंसे लोगों का कहना है कि यह ट्राला अवैध तरीके से गन्ना ढुलाई कर रहा है और अधिकारियों के कान पर जू तक नहीं रेंग रहा है।
गनीमत है कि यह घटना सहर से बाहर हुआ है जिसके चलते कोई हताहत नहीं हुआ अगर यह सहर में आबादी के बीच होता तो क्या होता ?
यह सोचने की बात है। यह गन्ना ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर ट्राला किसी बड़ी घटना का कारण बनेंगे।